केसठ में खुलेआम चल रहा है जुआ का खेल, प्रशासन मौन

केसठ में खुलेआम चल रहा है जुआ का खेल, प्रशासन मौन

केटी न्यूज/केसठ

प्रखंड में जुआ व नशाखोरी की लत तेजी से पांव पसार रही है। इसकी गिरफ्त में युवा पीढ़ी भी आ रही है। इन सामाजिक कुरीतियों की वजह से अधिकांश परिवार जहां आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो वहीं युवाओं का कदम अपराध की दुनिया की ओर भी बढ़ रहा हैं। इससे युवाओं का भविष्य भी संकट में आ रहा है। दूसरी तरफ नशीले पदार्थाें की बिक्री करने वाले और जुआ-सट्टा चलाने वालों की चांदी हो रही है। बता दें कि प्रखंड के ज्यादातर बड़े गांवों के साथ कस्बों में भी जुआ-सट्टे का अवैध धंधा चल रहा है। गांवों में सुबह से ही युवक विभिन्न जगहों पर जुआ खेलने लग जाते है। बडे़ गांवों में प्रतिदिन लाखों रुपये का जुआ खेला जाता है। जुए के साथ बच्चों व युवाओं में नशाखोरी की लत भी लग रही है। आलम यह है कि स्कूलों के सामने भी नशीले पदार्थ बेचने वाले जमे रहते हैं। जिससे छात्र छात्राओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

स्कूली छात्र भी खेल रहे जुआ

जुआ खेलने में स्कूली विद्यार्थी भी पीछे नहीं है। स्कूल पहुंचकर वहीं अपना बस्ता रखकर कई विद्यार्थी वहां से फरार हो जाते हैं और पहुंचते हैं इसके अड्डों पर। स्थिति इस कदर बिगड़ रही है कि बच्चे घर से किताब-कापियां खरीदने के लिए पैसे लाते हैं और उसे जुए में उड़ा देते हैं। बचपन में जुआ खेलने की बुरी लत पड़ने से उनके भविष्य भी खराब हो रहा है।

सरे आम बिक रहा है नशा

शराब, बीयर के साथ-साथ आजकल के युवा गांजे का भी सेवन कर रहे है। गांजे को सिगरेट में भरकर लंबे-लंबे कश लेते हुए बच्चों को देखा जा सकता है। गांजे से भरी सिगरेट के कुछ कश लगाने के बाद उन्हें होश नहीं रहता कि वे कहां हैं।

अपराध को दे रहे अंजाम

कई युवा ऐसे है जो शराब का नशा करने या फिर जुआ में रकम हारने के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखते है। ऐसे नशेड़ी छोटी मोटी चोरियां भी करते है, वही कई गंभीर अपराधों में भी इनकी सक्रियता सामने आई है। हाल के दिनों में प्रखंड क्षेत्र में हुए कई वारदातों में अपराधियों के नई पौध के शामिल होने की पुष्टि हुई है।

आसानी से मिल रहा नशीला पदार्थ

यदि बात करें स्कूलों की तो काफी स्कूल ऐसे है जिनके बाहर लगे खोमचों पर बच्चों के खाने के सामान के साथ-साथ तंबाकू, गुटका एवं अन्य नशीले पदार्थ मिलते है। इन पर प्रशासन आज तक रोक नहीं लगा सका है। विद्यार्थी इन दुकानों से सरेआम गुटका खरीदकर खाते है।

क्या कहते है लोग

ग्रामीण विजय यादव का कहना है कि केसठ गांव के साथ-साथ कई गांव में जुआ और सट्टा धड़ल्ले से चल रहा है। सट्टा खेलाने वालों को पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है। शिकायत करने पर पुलिस एक दिन आती है लेकिन बड़ी कार्रवाई के अभाव में बाद में इन जुआरियों का काम पहले की तरह से चलता रहता है। राजीव कुमार सिंह उर्फ सोनू का कहना है कि संध्या के समय महादेवगंज मध्य विद्यालय में शाम के समय कुछ आसामाजिक तत्व हेरोइन,श् ाराब के साथ पार्टी मानते है। इससे विद्यालय में पढ़ाई का माहौल बिगड़ रहा है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत तिवारी, मनु, आजाद, रवि पांडेय, रामजीत सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। इन स्कूलों के पास यदि किसी दुकान या फिर खोमचे पर नशे का सामान जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटका मिला तो उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा।

इन जगहों पर सजती है जुए की महफिल

केसठ नया बाजार सार्वजनिक शौचालय के समीप, दुर्गा स्थान नया बाजार, दुर्गा स्थान पुराना बाजार, मां भवानी मंदिर के पीछे, पुराना बाजार दलित वस्ती, बस स्टैंड केसठ, मिठाईयां पुल, सती स्थान के पास सहित दर्जनों ऐसे जगह है जहां बेखौफ जुआ का अड्डा संचालित हो रहा है।