वर्चस्व की जंग में रणक्षेत्र बना डुमरी, सरपंच समेत आधा दर्जन जख्मी, कट्टा व कारतूस बरामद
शुक्रवार को सिमरी थाना क्षेत्र का डुमरी गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था। आपसी वर्चस्व की इस जंग में दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर व लाठी डंडे चले है, जिसमें पंचायत के सरपंच धर्मपाल कुंवर व उनके भाई समेत दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए है।
केटी न्यूज/सिमरी
शुक्रवार को सिमरी थाना क्षेत्र का डुमरी गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था। आपसी वर्चस्व की इस जंग में दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर व लाठी डंडे चले है, जिसमें पंचायत के सरपंच धर्मपाल कुंवर व उनके भाई समेत दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए है। दूसरे पक्ष के एक युवक को गंभीर चोटंे भी आई है, उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वही, सरपंच के पक्ष के द्वारा सिमरी पुलिस को एक कट्टा व कारतूस दे आरोप लगाया गया है कि विरोधी इसी से मारने के लिए आए थे, जिसे छिन लिया गया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष मामूली बात पर आपस में भिंड़े थे। फिलहाल, सभी घायल अस्पताल में इलाजरत है। वही मारपीट की घटना की सूचना पर सिमरी थानाध्यक्ष कमलनयन पान्डेय ने तुरंत पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेज स्थिति पर काबू पाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।