साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से उड़ाए एक लाख 16 हजार रूपए
- ऑन लाईन बिजली विपत्र जमा करने के लिए ठगो ने भेजा लिंक, खोलते ही खाते से कट गए पैसे
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर के गड़ेरी टोला मोहल्ले के एक युवक से साइबर अपराधियों ने एक लाख 16 हजार रूपए ठग लिए है। ठगी की यह वारदात गुरूवार को हुई है। पीड़ित कृष्णमोहन पाल ने बताया कि उसके मोबाईल पर 8051291573 नंबर से फोन आया और बताया गया कि आपकी बिजली कटने वाली है। फोन करने वाले ने बताया कि आपके व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेज रहा हूं,
जिसे खोल ऑन लाईन रिचार्ज किया जा सकता है। लेकिन कृष्णा ने जब उक्त लिंक को खोला तो उसके बैंक ऑफ इंडिया के खाते से तीन बार में कुल एक लाख 16 हजार रूपए कट गए। इसके बाद पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना बैंक व स्थानीय थाने को दी। पीड़ित के बयान पर साइबर थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है
कि आए दिन साइबर ठगी की घटनाएं हो रही है। बावजूद न तो लोगों को इन घटनाओं से कोई सीख मिल रही है और न ही पुलिस ही साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफल हो पा रही है। जिस कारण उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। त्योहारों के इस सीजन में विभिन्न कंपनियों के ऑफर के नाम पर भी साइबर ठगी की घटनाएं बढ़ गई है।