महताब हत्याकांड: फरार अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से सहमे है परिजन

महताब हत्याकांड: फरार अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से सहमे है परिजन
मृतक के परिजन की फाइल फोटो

घटना के चौथे दिन भी मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है पुलिस

केटी न्यूज/डुमरांव

शनिवार की देर शाम डुमरांव के शक्ति द्वार रोड से जुड़ देवी मिश्र की गली मोहल्ले में जमीन विवाद में हुए महताब अंसारी हत्याकांड के चौथे दिन भी पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिससे पीड़ित परिवार सहमा हुआ है। पीड़ित परिवार की मानें तो महताब तथा उसके पिता गफ््फार पर जानलेवा हमला करने वाले इमामुद्दीन व जफर के

साथ ही उन्हें पकड़ने वाले सोनू अंसारी, आजाद तथा मनोज तुरहा फरार चल रहे है। पुलिस ने सिर्फ कमालुद्दीन को गिरफ्तार किया है। परिजनों को आशंका है कि आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तो फिर से जानलेवा हमला

कर सकते है। मृतक के चाचा अफताब क मानें तो आरोपी काफी दबंग किस्म के है, जो कभी भी घटना की पुररावृति कर सकते है। गौरतलब है कि शनिवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे आरोपियों ने पंचायती के लिए घर से

बुला 50 वर्षीय गफ्फार अंसारी तथा उसके 19 वर्षीय पुत्र महताब पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें इलाज के दौरान महताब की मौत हो गई थी। जबकि गफ्फार पटना पीएमसीएच में जीवन और मौत से जूझ रहा है। इस घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे है। जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है।