विश्वास मेें धोखा, रिश्तेदार बन घर में आई महिला ने नशीला पदार्थ खिला ले भागी आभूषण, गिरफ्तार

जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के मंगराव गांव में एक महिला ने पहले रिश्तेदार बनकर घर मे जगह बनाई फिर मौका पा घर में अकेली महिला को दूध में नशीली पदार्थ पिला बेहोश कर दी। उसके बाद महिला घर में रखे नगद समेत लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गई।

विश्वास मेें धोखा, रिश्तेदार बन घर में आई महिला ने नशीला पदार्थ खिला ले भागी आभूषण, गिरफ्तार

- घर में अकेली थी पीड़िता, राजपुर थाना क्षेत्र के मंगराव गांव की है घटना, पुलिस ने आरोपिता को यूपी से किया गिरफ्तार

केटी न्यूज/बक्सर

जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के मंगराव गांव में एक महिला ने पहले रिश्तेदार बनकर घर मे जगह बनाई फिर मौका पा घर में अकेली महिला को दूध में नशीली पदार्थ पिला बेहोश कर दी। उसके बाद महिला घर में रखे नगद समेत लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गई। बाद में पहुंचे महिला के पति ने हालात देखा व उन्हें निजी क्लिनिक में इलाज कराया। जहां होश आने के बाद महिला ने अपने पति को आपबीती सुनाई। मामले की जानकारी के बाद राजपुर थाने को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद महिला को यूपी से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मगराव निवासी ललन पांडेय ने पुलिस को दिए आवेदन में इस बात का जिक्र किया है कि उनकी पत्नी घर पर थी। तभी 26 दिसंबर को एक महिला उनके घर आई जो कैमूर जिला के नुआंव थाना अंतर्गत गारा गांव के रंगी सेठ के लड़की होने की बात कही तथा बताई कि वह मंजू देवी उर्फ बताशा है, जो किसी काम से यहा आई थी और देर हो जाने से वह जाने में असमर्थ है। ऐसे में बहला फुसलाकर वह अपने गांव का रिश्ता जोड़कर उनके घर रही। रिश्तेदार की तरह खाना खाने के बाद पूरी रात बिताई। 27 दिसंबर की सुबह गुरुवार को जब परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर चले गए। तभी इस महिला ने दूध में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर इन्हें दे दिया। दूध पीते ही महिला बेहोश हो गयी।

घर में कोई सदस्य नहीं होने से महिला मंजू देवी उर्फ बताशा ने मालकिन के गले में मौजूद सोने का चैन, घर में रखे गए लगभग 12 हजार रुपये नगद कुछ अन्य जेवरात के अलावा लगभग आधा दर्जन कीमती वस्त्र लेकर फरार हो गई। घर की मालकिन बेहोशी की हालत में पड़ी रही। कुछ घंटे बाद जब उनके पति ललन पांडेय घर वापस आए तो पत्नी को बेहोशी की हालत में देखकर आश्चर्य में पड़ गए। तत्काल उन्हें किसी निजी क्लीनिक में ले जाकर इलाज कराया। वही, इसकी सूचना पुलिस को दी गई, साथ ही आवेदन भी दिए। आवेदन के बाद पुलिस ने घटना का जांच शुरू कर दी। अनुसंधान के साथ पुलिस ने बतासा को उत्तर प्रदेश के रामनगर से गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ कर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। उधर पीड़ित महिला की स्थिति ठीक नहीं होने पर  इलाज के लिए राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां इनका इलाज किया जा रहा है। 

थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर चोरी करने वाली महिला को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।