जमीन विवाद में बाप बेटों में खूनी संघर्ष, दोनों की हालत नाजुक
शनिवार की देर शाम डुमरांव के शक्ति द्वार रोड मोहल्ले की है घटना
केटी न्यूज/ डुमरांव
डुमरांव में जमीन विवाद को ले बाप और बेटे में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों एक दूसरे पर तलवार जैसे धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिए हैं। चिंताजनक स्थिति में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के
लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां बेटे की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। यह विभत्स घटना शनिवार की देर शाम शक्ति द्वार के पास की है। जख्मी ओं में अब्दुल गफ्फार 50 वर्ष तथा महताब
हुसैन 19 वर्ष शामिल है। दोनों आपस में बाप बेटे हैं। जानकारी के अनुसार घर में संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में देर शाम दोनों एक दूसरे पर धारदार हथियार हमला कर जख्मी कर
दिए। महताब के गर्दन के बाए हिस्से में धारदार हथियार से गहरा जख्म हो गया है वही अब्दुल गफ्फार के बाए कंधे के पास कट गया है। दोनों को खून अधिक बहने के कारण हालत नाजुक बनी हुई है।
इलाज करने वाले डा बिरेंद्र राम ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर है। वही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर रही है। अब्दुल गफ्फार के पिता मोहम्मद कासिम समेत अन्य परिजनों से पूछताछ कर पुलिस तहकीकात कर रही है। घटना के बाद से ही परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।