दो थाने के सीमा विवाद में छह घण्टे से रेलवे ट्रैक पड़ा है ट्रेन से गिरे युवक का शव

पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के चौसा चौसा रेलवे स्टेशन पश्चमी गुमटी व कर्मनाशा के बीच डाउन ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह श्रमजीवी एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

दो थाने के सीमा विवाद में छह घण्टे से रेलवे ट्रैक पड़ा है ट्रेन से गिरे युवक का शव
Crime
  • चौसा के पास श्रमजीवी एक्सप्रेस से गिरे युवक की घंटों  तड़पने के बाद हुई मौत, सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस रेल का मामला बता जीआरपी को किया सूचित

केटी न्यूज /बक्सर 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के चौसा चौसा रेलवे स्टेशन पश्चमी गुमटी व कर्मनाशा के बीच डाउन ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह श्रमजीवी एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गहरा जख्म आया था तथा वह तड़प रहा था। सुबह में रेलवे ट्रैक की तरफ खेत, बधार जा रहे लोगों द्वारा इस बात की सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी गई। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा मामला जीआरपी का होने को लेकर बक्सर जीआरपी को सूचित किया गया।  हालांकि, घटनास्थल पर जीआरपी पहुंची लेकिन, सीमा क्षेत्र से बाहर का मामला बता शव को वही छोड़ वापस आ गई। वही, सूचना दिलदारनगर जीआरपी को दी गई। मगर, वह भी अपना सीमा क्षेत्र से बाहर बता पल्ला झाड़ दिया गया। ऐसे में छह घण्टे से ट्रैक पर गिरे युवक का शव पड़ा हुआ है। बताया जाता है कि काफी देर तक तड़पने के बाद अंततः युवक ने दम तोड़ दिया। खास बात यह रही कि समाजसेवी होने का दावा करने वाले लोगों ने भी युवक को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई।स्थिति यह है कि शव दिन में 12 बजे तक रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा हुआ है।

 

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 4:45 मिनट पर डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस पटना के लिए गुजरी इस ट्रेन से पोल संख्या 675/2 के पास कर्मनाशा व चौसा पश्चमी गुमटी के बीच एक युवक ट्रेन से नीचे गिर गया।  खेती बाड़ी देखने जा रहे कुछ किसानों ने युवक को ट्रैक पर तड़पते देखा तो सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी गई।  कुछ देर बाद थाने की पुलिस पहुंची जहां मामला रेलवे ट्रैक पर युवक के गिरे होने के वजह से युवक को नहीं उठाया। इसकी सूचना बक्सर जीआरपी को दी गई। मगर, बक्सर जीआरपी अपने सीमा क्षेत्र न होने से युवक के शव को नही उठाया गया। वही, सूचना दिलदारनगर जीआरपी भी सीमा विवाद में शव को वही छोड़ दिया। जिससे  उसका शव छह घंटे उसी जगह पड़ा हुआ है। बता दे कि इस समय भीषण गर्मी होने से शव से अब बदबू भी होने लगी है। वही, देर से पड़े शव पर कुत्तों की भी नजर पड़ गई है।दिन में 10:43 बजे जीआरपी थानाध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि एक अधिकारी को भेजा गया है। एक-दो घंटे बाद युवक की पहचान कर ज्यादा जानकारी दी जाएगी।खबर लिखे जाने तक शव ट्रैक पर पड़ा रहा।