'जनेश्वर मिश्र पार्क' को मिला योगी सरकार का तोहफ़ा
एशिया के सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र का कायाकल्प होने जा रहा है।यह पार्क 376 एकड़ में फैला हुआ है।
केटी न्यूज़/लखनऊ
एशिया के सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र का कायाकल्प होने जा रहा है।यह पार्क 376 एकड़ में फैला हुआ है।अब यहां पर एक नया विकास होने जा रहा है।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस पार्क में स्पोर्ट्स जोन बनाने जा रही है।अभी तक इस पार्क में लोगों को 3डी सिनेमा हॉल के साथ ही लेजर शो का आनंद लेने का मौका मिलता था।ओपन एयर जिम था और यहां पर लोगों को घूमने के लिए काफी खुली जगह मिलती थी।
सीएम योगी के विजन के अनुसार बनी इस कार्ययोजना को क्रियान्वित करते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने स्पोर्ट्स जोन के विकास के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।कार्ययोजना के अनुसार, 10.16 करोड़ रुपए के बजट से सभी विकास के कामों को पूरा किया जाएगा।जनेश्वर मिश्र पार्क में अभी लेजर शो चल रहा है जिसकी कीमत प्रति व्यक्ति 50 रुपए है।मोशन चेयर चल रहा है।जिसकी कीमत प्रति व्यक्ति 100 रुपए रखी गई है। इसके अलावा यहां की एंट्री फीस 10 रुपए है।ऐसे में इस पार्क में अब स्पोर्ट्स जोन बन जाने से यहां पर लोगों की भीड़ और बढ़ेगी।
पार्क में स्पोर्ट्स जोन के विकास को लेकर होने वाले सभी कार्यों को पूरा करने के लिए एलडीए की ओर से टू बिड प्रक्रिया को क्रियान्वित किया गया है। इस प्रक्रिया के जरिए एक एजेंसी का चयन होगा और वो ही इन सभी कार्यों को पूरा करने के साथ ही एलडीए के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यों की डेडलाइन, उच्च गुणवत्ता समेत सभी मानकों के पालन और क्रियान्वयन का मार्ग प्रशस्त करेगी और नौ महीने में पूरे हो जाएंगे सभी काम।
खास बात ये है कि इन विकास कार्यों के जरिए जिन स्पोर्ट्स एमिनिटीज से पार्क को लैस किया जाएगा उनमें क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबॉल ग्राउंड समेत टेनिस कोर्ट को यहां बनाया जायेगा।लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और बाबू बनारसी दास के साथ ही केडी सिंह बाबू स्टेडियम के अलावा यह चौथा बड़ा स्पोर्ट्स जोन होगा जहां पर स्पोर्ट्स से जुड़ी हुई एक्टिविटी हो सकेगी।