स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सिर पर 'जूते का कवर' पहनकर हॉस्पिटल का किया उद्घाटन
बिहार के बेगूसराय में बड़ी लापरवाही सामने आई है।मंत्री ने उद्घाटन समारोह की ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर डालीं।यहां एक हॉस्पिटल में उद्घाटन करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सिर पर 'जूते का कवर' पहना दिया गया।
केटी न्यूज़/पटना
बिहार के बेगूसराय में बड़ी लापरवाही सामने आई है।मंत्री ने उद्घाटन समारोह की ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर डालीं।यहां एक हॉस्पिटल में उद्घाटन करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सिर पर 'जूते का कवर' पहना दिया गया।मंत्री मंगल पांडेय को लग रहा था कि उन्होंने सिर पर सर्जिकल कवर पहना है, लेकिन वह शू कवर निकला। हैरानी की बात ये है कि मौके पर मौजूद डॉक्टर्स ने सिर पर सर्जिकल कवर पहन रखा था, वहीं मंत्री के सिर पर शू कवर था।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा, 'तस्वीर में दिख रहे शख़्स बिहार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने अस्पताल में इन्हें सर्जिकल हेड कवर की बजाय सिर पर शू-कवर पहना दिया। मंत्री जी को भी अंतर मालूम नहीं है। अब आप बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की बस कल्पना करिए। ये बिहार के अब तक के सबसे नाकारा और असफल स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं।'
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'सदर अस्पताल बेगूसराय में ब्लड सेपरेटर इकाई एवं नवनिर्मित यक्ष्मा केंद्र का उद्घाटन मंत्री सुरेंद्र मेहता और विधायक कुंदन कुमार के साथ किया।'जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो मंत्री मंगल पांडेय ने अपने एक्स हैंडल से इस पोस्ट को हटा दिया है।