चुनाव से पहले 'हरिहरनाथ मंदिर" पहुंचकर आशीर्वाद लेने पहुंची लालू की लाड़ली

रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा क्षेत्र स्थित सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की

चुनाव से पहले 'हरिहरनाथ मंदिर" पहुंचकर आशीर्वाद लेने पहुंची लालू की लाड़ली
Rohini Acharya

केटी न्यूज़/सोनपुर

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है।वही रोहणी आचार्य सारण लोकसभा से चुनाव लड़ेंगी।रोहिणी आचार्य 5 वीं चरण में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगी। इस से पहले आरजेडी कोटे से सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की टिकट मिलने के बाद,राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा क्षेत्र स्थित सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर  पूजा अर्चना की है। इस दौरान रोहिणी आचार्य के पिता लालू प्रसाद यादव मां राबड़ी देवी मौजूद थी। सभी ने बाबा हरिहर नाथ की जलाभिषेक किया है। 

लालू परिवार को सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ से काफी लगाव रहा है। इससे पहले कई दफे लालू प्रसाद यादव पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना भी कर चुके हैं। चुनावी सरगर्मी में सोमवार की सुबह हरिहरनाथ मंदिर में रोहिणी आचार्य ने पूजा कर बाबा हरिहरनाथ से सारण लोकसभा सीट से जीत की कामना की है। 

इस दौरान सारण लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर राजद समर्थकों के द्वारा लालू परिवार और रोहिणी आचार्य का भव्य स्वागत किया गया। लालू परिवार ने बाबा हरिहर नाथ से सारण लोकसभा समेत बिहार की लोगों की खुशहाली की कामना की है।

इस मौके पर राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई और राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह भी मौजूद हैं। बता दें कि सारण से रोहिणी आचार्य को जीत दिलाने की जिम्मा उनके मामा सुनील सिंह ने ही लिया है। सबसे पहले सुनील सिंह ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि सारण से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।रोहिणी लालू की दूसरे नंबर की बेटी हैं और डॉक्टर हैं।रोहिणी आचार्या ने एमबीबीएस किया है। डाक्टरी की पढ़ाई के दौरान ही साल 2002 में उनकी शादी हो गई थी।रोहिणी अपने पति और परिवार के साथ सिंगपुर में रहती हैं। सिंगापुर में रोहिणी शानदार जिंदगी जीती हैं।अब वो बिहार से राजनीति में किस्मत आजमाने वाली हैं।