एसटीएफ ने तीन रायफल 2 देशी पिस्टल व पांच कारतुस के साथ कुख्यात राकेश पासवान को किया गिरफ्तार
केटी न्यूज/पटना
बिहार एसटीएफ के विशेष टीम के द्वारा कैमूर जिला पुलिस के सहयोग से कैमूर जिला का कुख्यात वांछित अपराधी (टॉप-10) कैमूर जिला के मोहनिया थाना के भिट्टी गांव निवासी राकेश पासवान उर्फ टुन्ना पासवान पिता रामसुन्दर राम को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि मोहनियां थाना क्षेत्र के बरहुली गांव से कुख्यात राकेश पासवान छुपा हुआ है। उसके बाद छापेमारी कर अवैध आर्म्स एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से देशी रायफल-03 देशी पिस्तौल-02, जिन्दा गोली-05, मोटरसाईकिल-01, टैब-01 , मोबाईल-02 बरामद है। उक्त अपराधी राकेश पासवान के विरूद्ध कैमूर एवं रोहतास जिला के विभिन्न थानों में कई कांड दर्ज है। जानकारी एसटीएफ पटना ने प्रेस विज्ञपति जानकारी कर दी।