पटना पुलिस और बीपीएससी अभ्यर्थियों के बीच हुई झड़प,एक विद्यार्थी हुआ घायल
पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया है।70वीं बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में गोलबंद हुए थे।
केटी न्यूज़/पटना
पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया है।70वीं बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में गोलबंद हुए थे।सभी बेली रोड के पास काफी संख्या में जुटे अभ्यर्थी चेयरमैन से मिलने बीपीएससी ऑफिस जा रहे थे।
पटना पुलिस ने अभ्यर्थियों को बीच रास्ते में रोकने की कोशिश की, जिसके बाद अभ्यर्थी और अधिक आक्रोशित हो गए और जबरदस्ती आगे बढ़ने लगे। पुलिस ने उन्हें जबरन रोकने की कोशिश की।इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच पहले तो धक्का-मुक्की की स्थिति बन गयी, फिर धीरे-धीरे बवाल बढ़ा और पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठचार्ज कर दिया।
लाठीचार्ज की इस घटना के दौरान कई अभ्यर्थियों को चोट लगी है।दिलीप नाम के युवक अधिक घायल बताए जा रहे हैं। वहीं घटना से नाराज अभ्यर्थी पुलिस और बीपीएससी के खिलाफ जमकर अपना विरोध जता रहे हैं।लाठीचार्ज की घटना के बाद से अभ्यर्थी काफी आक्रोशित हैं और दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।