बिहार के आम की पहली खेप पहुंची 'न्यूजीलैंड'

बिहार के आम का स्वाद न्यूजीलैंड के निवासी भी चखेंगे।पहली खेप में बिहार से 500 किलो आम भेज कर निर्यात की पहली शुरुआत कर दी गई है।

बिहार के आम की पहली खेप पहुंची 'न्यूजीलैंड'
Mango

केटी न्यूज़/पटना

राज्य के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने दो दिवसीय आम महोत्सव, 2024 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए अहम जानकारी दी।कृषि मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि इस तरह के आयोजन में आम के प्रति आमजनों में जो चर्चा हुई है उसका सकारात्मक परिणाम आम की खेती से लेकर उसके विपणन तक मिला।अब बिहार के आम का स्वाद न्यूजीलैंड के निवासी भी चखेंगे।पहली खेप में बिहार से 500 किलो आम भेज कर निर्यात की पहली शुरुआत कर दी गई है।

इस दो दिनों के महोत्सव में 29.00 लाख रुपए के आम ,आम के पौधा रोपण सामग्री तथा आम के उत्पाद की बिक्री हुई है। इसे देखकर विभाग आम के उत्पादन को क्लस्टर में बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्य योजना लायेगा और किसानों को विशेष मदद भी पहुंचाने के लिए विशेष योजना लायेगी।

राज्य के विभिन्न जिलों के 497 आम उत्पादक कृषकों एवं उद्यमियों के द्वारा आम एवं इसके उत्पाद के 4018 प्रकार के साथ भाग लिया गया। प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न वर्गों के अलग-अलग शाखाओं का मूल्यांकन वैज्ञानिकों की कमेटी द्वारा की गई एवं प्रत्येक वर्ग के हर एक शाखा में तीन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कृषकों एवं कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। चयनित 45 प्रतिभागियों को प्रथम, 38 प्रतिभागियों को द्वितीय एवं 30 प्रतिभागियों को तृतीय अर्थात कुल 78 चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ क्रमशः 5,000 रुपये, 4,000 रुपये एवं 3,000 रुपये पारितोषिक दिया गया।

आम उत्पादन के विभिन्न श्रेणियों में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले तिलकपुर , सुल्तानगंज के अशोक कुमार चौधरी को आम शिरोमणि की उपाधि दी गई। उन्हें प्रमाण-पत्र, मोमेंटो के साथ 10,000 रुपये का विशिष्ट पुरस्कार से नवाजा गया।