औरंगाबाद में जाम में फंसे रहने से घायल युवक की मौत, रात भर महाजाम, सोयी रही यातायात पुलिस

जीटी रोड पर पूरी रात महाजाम लगा रहा। जाम में फंसे रहने से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बालाकर्मा गांव का युवक अभिषेक कुमार 19 वर्ष की मौत मंगलवार रात्रि में हो गई। दुर्घटना में घायल होने के बाद स्वजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए थे। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया था।

औरंगाबाद में जाम में फंसे रहने से घायल युवक की मौत,  रात भर महाजाम, सोयी रही यातायात पुलिस
केटी न्यूज़, औरंगाबाद : 
जिला मुख्यालय की शहरी क्षेत्र में जीटी रोड पर पूरी रात महाजाम लगा रहा। जाम में फंसे रहने से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बालाकर्मा गांव का युवक अभिषेक कुमार 19 वर्ष की मौत मंगलवार रात्रि में हो गई। दुर्घटना में घायल होने के बाद स्वजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए थे। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। स्वजन इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे कि जीटी रोड पर लगी जाम में फंस गए। करीब दो घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रह गए। किसी तरह जाम से निकलने के बाद टेंगरा के पास पहुंचे की मौत हो गई। 
युवक के बड़े भाई काली कुमार ने बताया कि जाम में नहीं फंसते तो भाई की जान बच सकती थी। समय पर वाराणसी या जमुहार मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंच जाते। बताया गया कि जाम से जसोइया मोड़ से पटना मुख्य पथ में भी वाहनों की चार से पांच किमी में वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जसोइया मोड़ पर अनियंत्रित यातायात और जल्दी पहुंचने की होड़ में वाहन इस कदर फंसे रहे कि न आगे बढ़ रहे थे न पीछे जा पा रहे थे। बाइक तक निकलना मुश्किल था। जाम की समस्या बुधवार को पूरे दिन रही। 
यातायात थाना की पुलिस सोयी रही और महाजाम में फंसे बाराती वाहन से लेकर अन्य यात्री वाहन और एंबुलेंस में रहे मरीज और उनके स्वजन परेशान रहे। रात्रि में सदर अस्पताल से रेफर होने वाले दुर्घटना के मरीज जाम के कारण न वाराणसी, जमुहार और पटना भी जाने में दो से तीन घंटे फंसे रहे। इस हालात में शहर के निजी चिकित्सकों के क्लीनिकों का दरवाजा पर दौड़ते रोते रहे। जसोइया मोड़ पर जाम हटाने में नगर थाना की दो से तीन पुलिसकर्मी मौजूद थे पर महिला सिपाही की तो कोई बात सुन ही नहीं रहे थे। पुलिस केवल सड़क किनारे खड़ी होकर जाम को देखती रही। 
रात्रि में जाम से परेशान लोग नगर, मुफस्सिल से लेकर अन्य पुलिस को फोन लगाते रहे पर जाम से निजात नहीं मिली। यातायात थाना की पुलिस दिखी नहीं। जाम के दौरान एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में जसोइया मोड़ पर एक दूसरे कार चालकों से लेकर उसपर सवार लोगों के बीच विवाद और हाथापाई भी होती रही। कई बाराती आपस में विवाद करते रहे। 
यातायात डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि शादी विवाह का समय है इसलिए जाम की स्थिति बनी रही। बताया कि यातायात थाना के पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी में चले गए हैं। जहां पुलिस तैनात रहते थे वहां अभी कोई ड्यूटी पर नहीं लग पा रहे हैं। यातायात अभी अनियंत्रित है। कुछ दिनों में सुधर जाएगा।