पवन सिंह की बड़ी मुसीबत,कई थानों में केस दर्ज
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार व काराकाट सीट से लोकसभा उम्मीदवार पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले दर्ज हुए हैं।

केटी न्यूज़/दिल्ली
पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े होने वाले हैं जिसको लेकर पहली बार उन्होंने मंगलवार को रोड शो किया था।भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार व काराकाट सीट से लोकसभा उम्मीदवार पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले दर्ज हुए हैं।
जिस जिस थाना क्षेत्र से पवन सिंह का रोड शो गुजरा, उन थाना में पवन सिंह के खिलाफ जिला प्रशासन के द्वारा आचार संहिता की उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।उन पर आरोप है कि रोड शो के दौरान आवश्यकता से अधिक वाहन का उन्होंने उपयोग किया। जिसको लेकर भोजपुरी अभिनेता पर केस दर्ज किया गया है।बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के काराकाट, बिक्रमगंज, संजौली आदि थानों में यह मामले दर्ज किए गए हैं।रोहतास जिला के अलग-अलग थानों में पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन के लगभग 6 मामले दर्ज किए गए हैं।रोहतास पुलिस ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।भोजपुरी के अभिनेता पवन सिंह को जितने गाड़ी की परमिशन दी गई थी. उससे कहीं अधिक वाहन का उन्होंने अपने रोड शो में प्रयोग किया।बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अलग-अलग थानों में उन पर केस दर्ज किया गया है।