चार माह से अपहृत किशोरी लुधियाना से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

चार माह से अपहृत किशोरी लुधियाना से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

केटी न्यूज/नावानगर

सिकरौल थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नियत से अपहरण की गई किशोरी को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना शहर से बरामद कर लिया है। साथ ही किशोरी को अपहरण करने वाले आरोपी युवक मनु मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि किशोरी सिकरौल लख बाजार पर प्रतिदिन सिलाई सीखने आती थी। जहां से वह गायब हो गई थी। इस संबंध में किशोरी की मां ने सिकरौल थाना में शादी की नियत से उनकी पुत्री का अपहरण का आरोप लगाते हुए सिकरौल लख निवासी हरेन्द्र चौधरी पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि किशोरी को उसके प्रेमी के साथ लुधियाना शहर से बरामद कर लिया गया है। बरामद करने के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है। बरामद किशोरी को बयान के लिए कोर्ट भेजा गया है।