नशे में धूत टोल कर्मियों ने ट्रक चालकों की पिटाई कर लूटे नगदी व गहने, तीन गिरफ्तार
नशे में धूत टोल कर्मियों ने ट्रक चालकों की पिटाई कर लूटे नगदी व गहने, तीन गिरफ्तार
- मेडिकल जांच में हुई शराब पीने की पुष्टि, एनएच 922 पर दलसागर टोल प्लाज पर अल सुबह की है घटना
केटी न्यूज/बक्सर
हाल के दिनों में लूट की घटनाओं से परेशान बक्सर पुलिस के सामने अब नई चुनौती खड़ी हो गई है। लूटेरों की फेहरिश्त में अब एनएचएआई के टोल प्लाजा कर्मी भी शामिल हो गए है। ट्रक चालकों की शिकायत पर औद्योगिक थाने की पुलिस ने एनएच 922 दलसागर और भैसहा के बीच स्थित टोल प्लाजा के तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया है। तीनों के शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। जबकि ट्रक चालकों ने टोल प्लाजा के कर्मियों पर शराब के नशे में
धूत हो जबरन पैसा वसूलने, विरोध करने पर बंधक बना मारपीट करने व सोने के आभूषण तथा नगदी लूटने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए है। सुबह में दर्जनों की संख्या में ट्रांसपोर्टर व ट्रक चालक औद्योगिक थाना पहुंचे थे। हालांकि तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनका आक्रोश शांत हुआ। वही एफआईआर दर्ज होने के बाद अन्य कर्मियों के गिरफ्तारी की संभावना भी बनी हुई है। बहरहाल टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा शराब का सेवन करने तथा ट्रक चालकों के साथ मारपीट व लूट पाट की घटना के बाद कई सवाल खड़े होने लगे है।
घटना की कहानी पीड़ित की जुबानी
पीड़ित ट्रक चालक बक्सर सोहनी पट्टी के विशाल मिश्र ने बताया कि वे अपने ट्रक पर बिहटा से लाद यूपी जा रहे थे। उनके साथ कई अन्य ट्रक चालक भी थे। सुबह करीब 3 बजे मैं दलसागर टोल प्लाजा पर पहुंचा। मेरे ट्रक के आगे 8-10 ट्रक खड़ी थी। मेरे ट्रक का फास्ट टैग रिचार्ज खत्म हो गया था। इतनें में टोला प्लाजा कर्मी अजय सिंह व प्रदीप सिंह के साथ 7-8 अज्ञात लोग आए। मैने उन्हें 500 रूपए दिए। लेकिन वे लोग अलग से 2 हजार रूपए देने की मांग करने लगे। सभी शराब के नशे में थे।
मैं उन्हें अधिक पैसा देने से मना किया और बताया कि मेरी गाड़ी ओवर लोड नहीं है। मैने उन्हें ट्रक का वनज कराने को भी कहा। इतने में वे लोग मुझे ट्रक से उतार टोल प्लाज के केबिन में ले गए तथा मेरे साथ मारपीट करने के साथ ही गले से दो भर का सोने का चेन जिसकी कीमत 1.2 लाख रूपए है तथा 5 हजार नगद रूपए भी लूट लिए। कुछ ऐसा ही आरोप यूपी के बलिया जिला के भरौली के रहने वाले आरके ट्रांसपोर्ट के मालिक कुणाल राय ने लगाई है। वही कई अन्य ट्रक चालकों ने भी मारपीट करने का आरोप लगाया।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तीन को पकड़ा
ट्रक चालकों की शिकायत पर तत्काल पहुंची औद्योगिक थाने की पुलिस ने मौके से तीन कर्मियों को पकड़ लिया। उनके मुंह से शराब जैसी दुर्गंध आ रही थी। बाद में जब उनका मेडिकल जांच करवाया गया तो उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें ट्रक चालकों के साथ मारपीट व लूटपाट के साथ ही उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया।
क्या कहते है थानाध्यक्ष
ट्रक चालकों की शिकायत पर घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच की गई। तीन टोल कर्मियों को हिरासत में लिया गया। उनके शराब पीने की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।