354 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दो क्रेटा कार जब्त

शराब तस्करी मामले में सोनवर्षा थाना के पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां कड़सर गांव के पास से शराब की बड़ी खेप के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही दो क्रेटा कार को भी जब्त किया है। पकड़ा गया शराब में 750 एमएल के रॉयल स्टेट, ब्लंडर व्हिस्की समेत अन्य तरह की 472 पीस अंग्रेजी शराब था।

354 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दो क्रेटा कार जब्त

- शराब तस्करों द्वारा की जा रही नववर्ष की तैयारी पर पुलिस का चला डंडा

केटी न्यूज़। नावानगर  

शराब तस्करी मामले में सोनवर्षा थाना के पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां कड़सर गांव के पास से शराब की बड़ी खेप के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही दो क्रेटा कार को भी जब्त किया है। पकड़ा गया शराब में 750 एमएल के रॉयल स्टेट, ब्लंडर व्हिस्की समेत अन्य तरह की 472 पीस अंग्रेजी शराब था। जो कुल 354 लीटर विदेशी शराब लेकर क्रेटा कार से शराब तस्कर जा रहे थे। इधर पकड़े गए शराब तस्कर में वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली निवासी कृष्णा कुमार, अरवल जिला के मेंहदी थाना क्षेत्र के जयपुर निवासी नीतीश कुमार है। सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि मलियाबाग से आरा के तरफ जा रही दो क्रेटा कार में शराब की बड़ी खेप है। सूचना पर थानाध्यक्ष ने अपने जवानों के साथ थाना क्षेत्र के एनएच 319 स्थित कडसर गांव के पास वाहन जांच करने लगे। तभी दो क्रेटा कार को आते देख पुलिस ने सतर्कता से कार रोका। साथ ही कार की जांच की। जांच में  पुलिस के हाथ बोरी में छुपाकर कार में रखा गया शराब की खेप लगी। जिसके बाद दोनों शराब तस्कर सह चालक पर नामजद एफआईआर दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया है।