कृष्णाब्रह्म व इटाढ़ी में छापेमारी कर पुलिस ने बरामद किए 140 ग्राम हेरोइन
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें पुलिस के द्वारा अलग-अगल छापेमारी कर लगभग 140 ग्राम हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। बक्सर पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलिज में बताया गया कि बक्सर एसपी दीपक वर्णवाल को गुप्त सूचना मिली कि कृष्णाब्रह्म व इटाढ़ी थाना क्षेत्र में हेरोइन की खरीद विक्री की जा रही है। जिसके डुमरांव एसडीपीओ एएसपी राज के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी कराई गई।
जहां कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव से सुनील प्रसाद पिता स्व. दीपक साव को पकड़ा गया। जिसके पास से 24 पुडिया यानी लगभग 10ण्68 ग्राम हेरोइन के साथ 14,000 नकदी के साथ रंगेहाथ पकड़ाया। उसी दौरान सूचना मिली कि इटाढ़ी में भी हेरोइन की तस्करी हो रही है। वहां भी एक टीम भेजी गई।
जहां सीधाबांध से भीम कुमार उपाध्याय 30 ग्राम व जुनैद खां 100 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। भीम कुमार उपाध्याय थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के निवासी गोरखनाथ उपाध्याय के बेटे है। वहीं जुनैंद खां पिता जब्बार खां यूपी के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में मिर्चा गांव का रहने वाला है। सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर कर जेल भेज दिया गया। छापेमारी के दौरान 140.68 ग्राम हेरोइन, 18,000 नकद, तीन मोबाइल व दो बाइक बरामद हुई है। छापेमारी दल में डीआईयू प्रभारी राजेश मलाकार, इटाढ़ी के एसआई रिकेश कुमार, एएसआई राधामोहन सिंह के अलावे डुमरांव डीआईयू की टीम मौजूद थी।