चुआड़ का ठगी मामला: दो साल पहले बक्सर स्टेशन पर मिला एक माह पहले गांव आकर चन्ना कटवाया, यज्ञ देखने आया जिलेबी खिलाया साढ़े पांच लाख का आरा के ठग ने लगाया चुन्ना

चुआड़ का ठगी मामला: दो साल पहले बक्सर स्टेशन पर मिला एक माह पहले गांव आकर चन्ना कटवाया, यज्ञ देखने आया जिलेबी खिलाया साढ़े पांच लाख का आरा के  ठग ने लगाया चुन्ना

- दो साल से परिवार के संपर्क में था ठग, झांसे में लेने के लिए खेत की कटाई भी किया

- इलाज के बाद स्वस्थ हुए परिवार ने सुनाई आपबीती

केटी न्यूज/डुमरांव

शुक्रवार को कोरानसराय थाना क्षेत्र के चुआड़ गांव में एक ठक द्वारा एक परिवार को झांसे में ले जलेबी तथा कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिला घरवालों को बेहोश कर पांच लाख रूपए मूल्य के आभूषण व 32 हजार रूपए नगद लेकर चंपत हो गया था। इस घटना के बाद गृहस्वामी सुरेन्द्र पांडेय समेत पूरा परिवार बेहोश हो गया था। स्थानीय गांव निवासी व चर्चित पंचायत प्रतिनिधि धनबिहारी पासवान द्वारा अपने वाहन से पीड़ित परिवार को इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया था। जहा प्राथमिक इलाज के बाद सभी स्वस्थ हो गए। शुक्रवार की देर रात ही सभी घर लौट आए थे। शनिवार को केशव टाइम्स की टीम पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।  

ठग से परिचय की कहानी पीड़ित की जुबानी

ठगी के शिकार गृह स्वामी सुरेन्द्र पांडेय ने बताया कि वे तथा उनकी पत्नी धर्मशीला देवी दो नों दिव्यांग है। दो साल पहले वह अपनी बेटी खुशबू तिवारी के ससुराल मध्य प्रदेश के छतरपुर जा रहे थे। बक्सर स्टेशन पर उनकी मुलाकात उक्त ठग से हो गई। वह 42 वर्ष के आस पास का था। प्लेटफार्म पर मेरे पास बैठा था। इसी क्रम में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। वह मुझे टेªन पर चढ़ाने में मदद का आश्वासन दे मेरे पास ही बैठा रहा। इसी दौरान वह मेरा मोबाईल नंबर भी ले लिया था। उसने अपना घर भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार के पास बनौली गांव में बताया था। छतरपुर रहने के दौरान ही वह फोन कर मेरा हाल चाल जानने लगा। वहा से लौटने के बाद मेरे गांव भी आया। इसके बाद वह अक्सर गांव आता था। श्री पांडेय ने बताया कि पिछले महीने भी वह आया था तब मैं अपने खेत में तैयार हो चुके चना की फसल को काट रहा था। वह मेरे साथ चना कटवाने लगा। सुरेन्द्र की मानें तो वह अपने मधुर व्यवाहार से पूरे परिवार से घुलमिल गया था तथा कई बार आने के कारण परिवार के लोगों का उसपर भरोसा भी बढ़ गया था। हालांकि घटना के बाद से उसका नंबर 9162651744 बंद आ रहा है।

भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार के बनौली गांव निवासी ठग

अब घटना समझिए

सुरेन्द्र पांडेय की मानें तो इस बार वह गुरूवार को दोपहर उनके घर आया था। गांव में यज्ञ चल रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए उनकी शादी शुदा तीन बेटियां भी आई है। शुक्रवार को वह अटांव गांव में किसी से मिलने की बात कह निकला था और जब लौटकर आया तो अपने साथ जिलेबी, कोल्ड ड्रिंक्स तथा समोसा लाया। जिसे पूरे परिवार को खिला दिया। सुरेन्द्र ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्य जिलेबी खाए थे। लेकिन मैं सिर्फ कोल्ड ड्रिंक्स ही पिया था। उनकी एक बेटी खुशबू तिवारी ही उसके द्वारा लाए गए सामान में से कुछ भी खाई पी नहीं थी। इधर कोल्ड ड्रिंक्स व जलेबी का सेवन करने के बाद एक एक कर सभ लोग बेहोश हो गए। खुशबू ने समझा कि सभी लोग सो रहे है। हालांकि पिता की हरकतों पर उसे कुछ शक हुआ। लेकिन ठग ने यह कहते हुए उसे चुप करा दिया कि ये नींद में बड़बड़ा रहे है। इसक बाद खुशबू को भी झपकी आ गई। इसी बीच वह घर में रखे आभूषण व नगदी पर हाथ साफ कर लिया। सुरेन्द्र की मानें तो घर में 32 हजार रूपए नगद था। इसके अलावे उनकी पत्नी के 2 लाख रूपए मूल्य के गहने तथा शादी शुदा बेटियों खुशबू तिवारी, रीमा ओझा और शम्मी मिश्रा के एक-एक लाख के गहने समेत कुल पांच लाख रूपए के गहने ले भागा है। 

बेहोश होने वाले परिवार के सदस्य

जालसाज के झांसे में जलेबी खा व कोल्ड ड्रिंक्स पीकर बेहोश होने वालों में सुरेन्द्र पांडेय, उनकी पत्नी धर्मशीला देवी, बेटियां रीमा ओझा, शम्मी मिश्रा, दीक्षा कुमारी, अंतिमा कुमारी, बेटा अनुभव कुमार पांडेय व एक नाती आदर्श कुमार शामिल थे। वही इस घटना के बाद चुआड़ गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।