होली नजदीक आते ही शराब तस्करों के खिलाफ चला विशेष अभियान

आगामी लोकसभा चुनाव व होली पर्व को लेकर डुमरांव पुलिस ने शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने एक हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को जब्त कर उसे विनष्ट किया। डुमरांव पुलिस ने शहर के साफाखाना रोड स्थित दलित बस्ती के समीप एक परती जमीन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान जब जमीन की खुदाई की गयी तो उसके अंदर से भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब बरामद हुआ। पुलिस की इस कार्रवाई से दलित टोले में भगदड़ की स्थिति बन गयी।

होली नजदीक आते ही शराब तस्करों के खिलाफ चला विशेष अभियान

- साफाखाना रोड के महादलित बस्ती में शराब निर्माण का भंडाफोड़, एक हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट 

- बाइक व सोलर प्लेट जब्त, तस्कर फरार

केटी न्यूज/डुमरांव/केसठ/कृष्णाब्रह्म

आगामी लोकसभा चुनाव व होली पर्व को लेकर डुमरांव पुलिस ने शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने एक हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को जब्त कर उसे विनष्ट किया। डुमरांव पुलिस ने शहर के साफाखाना रोड स्थित दलित बस्ती के समीप एक परती जमीन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान जब जमीन की खुदाई की गयी तो उसके अंदर से भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब बरामद हुआ।

पुलिस की इस कार्रवाई से दलित टोले में भगदड़ की स्थिति बन गयी। पुलिस की टीम थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनीशा राणा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया, जहां अर्द्धनिर्मित शराब के अलावे एक लीटर देसी शराब, एक बाइक तथा एक सोलर प्लेट बरामद किया। अर्द्धनिर्मित शराब को पुलिस टीम ने तत्काल विनष्ट कर दिया।

डुमरांव थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शराब मामले में दलित टोला निवासी मुन्ना मुसहर और लंबू मुसहर सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी हैं। उन्होंने बताया कि मुखबिरों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई की गयी हैं। शराब के खिलाफ पुलिस का यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। किसी भी हाल में शराब तस्करों को बख्शा नहीं जायेगा।

केसठ में 59 पीस शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार

नावानगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर केसठ गांव में शुक्रवार को छापेमारी कर दो कारोबारियों के यहां से 59 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ ही एक कारोबारी कृष्ण कुमार की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष डॉ. नंदू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी ,

कि केसठ गांव में धर्मेंद्र यादव तथा कृष्ण कुमार शराब का कारोबार कर रहे हैं। सूचना पर की गई छापेमारी के दौरान धर्मेंद्र यादव के आटा चक्की मिल में से 30 पीस एट पीएम अंग्रेजी शराब का टेट्रा पैक बरामद किया गया। जबकि कृष्ण कुमार के घर से 29 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद हुआ। मौके से कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि धर्मेंद्र यादव पुलिस को देखते ही फरार हो गया।

इस संबंध में दोनों कारोबारियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, तथा गिरफ्तार कारोबारी कृष्ण कुमार को जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष ने बताया की होली पर्व को शांति पूर्ण मनाने हेतु पुलिस के द्वारा लगता सामाजिक तत्वों पर पहली नजर रखी जा रही है छापेमारी की जा रही है।

कृष्णाब्रह्म पुलिस ने भी चलाया अभियान

इधर होली के मद्देनजर कृष्णाब्रह्म पुलिस ने भी विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र के अरियांव, नोनियापुरा, ढाकाईच जैसे कई अन्य गांवों में सर्च अभियान चलाया। लेकिन कही से भी शराब की खेप बरामद नहीं हुई।

थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि होली को देखते हुए एसपी के निर्देश में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया था। उन्होंने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।