पकड़े गए हथियारों के सौदागर, दोनाली बंदूक, देशी रायफल, कट्टा व 29 कारतूस बरामद, एसपी ने दी जानकारी
जिले की पुलिस को हथियारों के सौदगरों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। डुमरांव अनुमंडल की पुलिस ने सोमवार को दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार व कारतूस के साथ एक नाबालिग समेत तीन को पकड़ा है।
केटी न्यूज/बक्सर
जिले की पुलिस को हथियारों के सौदगरों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। डुमरांव अनुमंडल की पुलिस ने सोमवार को दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार व कारतूस के साथ एक नाबालिग समेत तीन को पकड़ा है। उनकी निशानदेही पर अभी और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। मंगलवार को एसपी शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव गांव में एक छात्र तथा एक व्यक्ति के अवैध असलहे के साथ घुमने की जानकारी मिली। इसके बाद डुमरांव डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी करवाई गई। इस दौरान ओझा बरांव के लक्ष्मण साह पिता स्व. बिहारी साह को एक अवैध दोनाली बंदूक तथा 29 कारतूस के साथ पकड़ा गया। वही नौवी कक्षा के एक छात्र को देशी कट्टा तथा लोहे के पंजा के साथ पकड़ा गया है। किशोर को बाल सुधार गृह जबकि लक्ष्मण को जेल भेजा जा रहा है।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में लक्ष्मण ने बताया है कि यह हथियार तथा कारतूस उसके बेटे पवन को हरेन्द्र सिंह उर्फ हरेन्द्र यादव ने दिया है। पुलिस अब उसके बेटे तथा हरेन्द्र समेत इस खेल में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
वही, दूसरी तरफ डुमरांव पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के सुरौंधा गांव के नथुनी राम के घर छापेमारी अभियान चला एक देशी रायफल, बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने नथुनी को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी करने वाली टीम में डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के अलावे डुमरांव थानाध्यक्ष व सशस्त्र बल शामिल थे।
एसपी ने बताया कि यह बड़ी सफलता है। पुलिस उनके अपराधिक रिकार्ड को खंगालने के साथ ही इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि उनके पास अवैध असलहे कहा से आए, उनका क्या मकसद था तथा इस खेल में कौन कौन शामिल थे। वही, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अवैध हथियारों के शौकीन तथा अपराधियों में भय व्याप्त है।