पुलिस का वाहन जांच अभियान: 43 हजार रुपये का चालान काटा
बिक्रमगंज में जिला वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर थाना चौक के धनगाई-नटवार रोड पर पुलिस ने एक व्यापक वाहन जांच अभियान चलाया।
केटी न्यूज़/ बिक्रमगंज (रोहतास)
बिक्रमगंज में जिला वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर थाना चौक के धनगाई-नटवार रोड पर पुलिस ने एक व्यापक वाहन जांच अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ कुल 43 हजार रुपये का ऑनलाइन चालान काटा।
बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र के धनगाई-नटवार रोड पर यह अभियान एसआई सोनी कुमारी के नेतृत्व में चलाया गया। उन्होंने कहा कि इस जांच का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना था।
जांच के दौरान, पुलिस अधिकारियों ने बाइक चालकों के हेलमेट पहने होने, वाहन की ऑनर बुक, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य जरूरी कागजातों की जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस प्रकार की जांचें नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी ताकि सड़क पर सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
सोनी कुमारी ने कहा कि मंगलवार को भी धनगाई रोड पर वाहन जांच जारी रही, और आगे भी इस अभियान की निरंतरता बनाए रखी जाएगी। उनका कहना था कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से स्थानीय लोगों में एक सकारात्मक संदेश गया है और उम्मीद की जा रही है कि इससे सड़क सुरक्षा में सुधार होगा। अधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और पुलिस के साथ सहयोग करें।