रोहतास जिला स्थापना दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन
रोहतास जिला स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, जिला मजिस्ट्रेट उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार और एडीएम चन्द्रशेखर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय समारोह का उद्घाटन किया।
केटी न्यूज़/रोहतास
रोहतास। रोहतास जिला स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, जिला मजिस्ट्रेट उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार और एडीएम चन्द्रशेखर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन और अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण भी किया गया।
सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इस अवसर पर कहा कि रोहतास जिला सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और कृषि के क्षेत्रों में हमेशा ही समृद्ध रहा है और इसका एक स्वर्णिम इतिहास रहा है। उन्होंने जिले के विकास को गति देने के लिए जिला पदाधिकारी उदिता सिंह और शांति-सौहार्द के लिए पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार को धन्यवाद दिया।
स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत प्रभातफेरी से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शाम को स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
समारोह में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय, वरीय उप समाहर्ता ओमप्रकाश लाल, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी पंकज कुमार और अन्य जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शायर मतीन सासारामी, उषा सिंह और रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।