सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण प्रसाद यादव के निधन पर शोकसभा का आयोजन
रोहतास (सासाराम) में महान स्वतंत्रता सेनानी और आनंद मार्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्र नारायण प्रसाद यादव की शोक सभा का आयोजन यादव महासभा के तत्वावधान में बीपी मंडल स्मृति संस्थान में किया गया।
केटी न्यूज/रोहतास (सासाराम)
रोहतास (सासाराम) में महान स्वतंत्रता सेनानी और आनंद मार्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्र नारायण प्रसाद यादव की शोक सभा का आयोजन यादव महासभा के तत्वावधान में बीपी मंडल स्मृति संस्थान में किया गया। इस सभा की अध्यक्षता यादव महासभा के जिलाध्यक्ष और सीनियर सिटीजन के जिला अध्यक्ष सुग्रीव प्रसाद ने की।
सभा में यदुवंशी महासभा के जिलाध्यक्ष लाल साहब सिंह ने चंद्र नारायण प्रसाद यादव की समाज सेवा और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने जाति और पार्टी से ऊपर उठकर समाज को एकजुट करने का कार्य किया। उन्होंने उल्लेख किया कि पप्पू यादव और उनकी बहू रंजीता रंजन, जो सांसद हैं, समाज की सेवा में सक्रिय हैं।
लाल साहब सिंह ने कहा कि चंद्र नारायण प्रसाद यादव ने मानव सेवा के लिए अपनी पूरी जिंदगी समर्पित की, और वह नासा में भी काफी समय तक जेल में रहे। सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखा गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें यदुवंशी महासभा के जिलाध्यक्ष लाल साहब सिंह, सुग्रीव प्रसाद सिंह, मृत्युंजय सिंह, कामता प्रसाद सिंह, रोहित आनंद, कामेश्वर सिंह, सतनारायण स्वामी, अरविंद यादव, प्रदेश महासचिव राजन विद्यासागर, प्रवक्ता राजा रवि यादव, महेंद्र यादव, सिकंदर सिंह, शिव मुनि, डीडी यादव, राम नेहा, विशाल कुमार, सोमनाथ यादव, पृथ्वी सिंह, सोनू सिंह, और आदिश शामिल थे। सैकड़ों लोगों ने नम्र आंखों से उन्हें विदाई दी।