करगहर (रोहतास) पैक्स चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों की भीड़
पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रत्याशियों की भारी भीड़ देखने को मिली
केटी न्यूज़ / रोहतास
करगहर (रोहतास): पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रत्याशियों की भारी भीड़ देखने को मिली। विभिन्न वाहनों के काफिलों के साथ प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंचे, जिनमें अध्यक्ष पद के लिए 46 प्रत्याशी मैदान में उतरे, जिनमें 38 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 166 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। नामांकन काउंटर पर सोमवार को 11 बजे से 3 बजे तक लंबी कतारें लगी रहीं और परिसर के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जुटी रही।
निर्वाचन अधिकारी और बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि प्रखंड में कुल 20 अध्यक्ष पद और 220 कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों में अध्यक्ष पद के लिए 78 और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 353 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है।
पैक्स अध्यक्ष पद के लिए समरडीहां, बकसड़ा, भोखरी, खैरा शाहमल, रामपुर नरेश, समरडीहां, सेन्दुआर, शिवन, बड़हरी और बभनी जैसे विभिन्न क्षेत्रों से प्रमुख उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इनमें समरडीहां से अवध बिहार राय, बकसड़ा से सोनाली सिंह, भोखरी से तेज नारायण पाठक और धनंजय सिंह, खैरा शाहमल से संजय तिवारी और अजय कुमार, रामपुर नरेश से जूही सिंह, समरडीहां से मृत्युंजय राय उर्फ सोनू राय, सेन्दुआर से महेन्द्र सिंह, शिवन से विमल उपाध्याय, बड़हरी से सत्यनारायण सिंह और बभनी से संजय कुमार सहित कई अन्य प्रमुख उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है।