शोषित समाज दल ने जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर धरना प्रदर्शन किया
काराकाट प्रखंड मुख्यालय पर शोषित समाज दल के नेतृत्व में अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस के अवसर पर एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया।
केटी न्यूज/ काराकाट (रोहतास)
काराकाट प्रखंड मुख्यालय पर शोषित समाज दल के नेतृत्व में अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस के अवसर पर एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शोषित समाज दल के राज्य समिति सदस्य नंदा पासवान ने की, जबकि संचालन बिहार राज्य कोषाध्यक्ष वशिष्ठ सिंह ने किया।
धरने में उठाई गई प्रमुख मांगों में शामिल हैं: प्राथमिक शिक्षा को अनिवार्य बनाना, सभी स्कूलों की शिक्षा शुल्क माफ करना, सामान्य पाठ्यक्रम को उद्योग, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मानवीय बनाना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति को मनपसंद उम्मीदवार चुनने का अधिकार देना, राज्य में सर्वे के नाम पर भ्रष्टाचार को समाप्त करना, धान की खरीदारी में एम.एस.पी. की व्यवस्था करना, जनसंख्या के अनुपात में सभी को हिस्सेदारी मिलना, ऊपरी जलवायु संकट से 7 वर्षों के भीतर जमीन को मुक्त करना, खेती के सामान को कर मुक्त करना, चुनावों को निष्पक्ष एवं भयमुक्त बनाना और मतदान को अनिवार्य करना।
धरने में उपस्थित प्रमुख वक्ताओं में संजय यादव (लोहिया विचार मंच संयोजक), विनय पासवान, शिवकुमार पासवान, ईआर. विशाल कुमार, डॉ अमन कुमार, राहुल कुमार यादव, समाजसेवी वीरेंद्र सिंह, और श्रीभगवान सिंह शामिल थे।