एनडीए कार्यकर्ताओं ने उपेंद्र कुशवाहा का भव्य स्वागत किया
बिक्रमगंज (रोहतास) के तेंदुनी चौक पर काराकाट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा का भव्य स्वागत किया
केटी न्यूज़/ बिक्रमगंज (रोहतास)
बिक्रमगंज (रोहतास) के तेंदुनी चौक पर काराकाट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा का भव्य स्वागत किया। उनके आगमन पर चौक ढोल-नगाड़ों से गूंज उठा, और सैकड़ों समर्थकों ने फूलों की बारिश करते हुए उनका स्वागत किया।
उपेंद्र कुशवाहा ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं और लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि काराकाट क्षेत्र की जनता का स्नेह और सम्मान हमेशा उनके साथ रहा है। उन्होंने आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए द्वारा 200 सीटों के लक्ष्य को पार करने की बात की और दावा किया कि एनडीए गठबंधन की सरकार के सामने सभी विपक्षी दल चारों खाने चित होंगे। कुशवाहा ने यह भी कहा कि एनडीए की सोच बिहार को एक नई ऊँचाई पर पहुँचाना है, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की रफ्तार तेज हो सके और सबका साथ-सबका विकास का सपना पूरा हो सके।
भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए गठबंधन के एक जुझारू नेता हैं, जो बिहार में एनडीए को नई मजबूती देने में जुटे हैं। इस अवसर पर प्राचार्य सुरेंद्र कुमार सिंह, वीरबहादुर सिंह, उमाशंकर सिंह, विजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार, अनिल सिंह, अरविंद सिंह, बलवंत सिंह, पूर्व मुखिया बसंत चौधरी, रमेश कुमार, शशिभूषण प्रसाद, रंजीत चौधरी, विवेक कुशवाहा, अभय कुमार सिंह, मंटू कुमार चौधरी, रोहित कुमार तिवारी, परवेज खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।