स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत मुख्यालय से रवाना हुआ स्वच्छता रथ
काराकाट प्रखंड मुख्यालय से मंगलवार को "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के तहत एक विशेष स्वच्छता रथ रवाना किया गया। यह पहल बीडीओ राहुल कुमार सिंह के निर्देश पर की गई

Join our subscribers list to get the latest news, updates and special offers directly in your inbox
केटी न्यूज/ काराकाट(रोहतास)
काराकाट प्रखंड मुख्यालय से मंगलवार को "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के तहत एक विशेष स्वच्छता रथ रवाना किया गया। यह पहल बीडीओ राहुल कुमार सिंह के निर्देश पर की गई, जिसका उद्देश्य स्थानीय समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस समारोह में सीओ डॉ. रितेश कुमार, बीपीआरओ रेणुका कुमारी और प्रखंड समन्वय आलोक आनंद ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रथ रवाना करने से पहले प्रखंड परिसर में "पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधरोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान अधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने मिलकर कई पौधे लगाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक सकारात्मक संदेश दिया गया। पौधरोपण के बाद, सभी उपस्थित लोगों ने परिसर की सफाई की और एक सामूहिक सफाई अभियान का हिस्सा बने।
सफाई अभियान के तहत अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर झाड़ू उठाई और परिसर को स्वच्छ किया। साथ ही, लोगों को साबुन से हाथ धोने का महत्व बताने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया। इस प्रकार की पहल से न केवल स्थानीय लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि समाज में स्वास्थ्य और स्वच्छता के मानकों को भी ऊंचा उठाया जाएगा।
स्वच्छता रथ रवाना करने से पहले सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता शपथ ली, जिसमें उन्होंने एक-दूसरे से वादा किया कि वे स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे। बीसी आलोक आनंद ने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि पंचायत के सभी वार्डों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक है। उन्होंने स्वच्छता पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि वे लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत गांव के सभी वार्डों में जन जागरूकता फैलाएं और लोगों को खुले में शौच करने से मना करें।
सीओ डॉ. रितेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि "स्वच्छता ही मानव जीवन की पूंजी है," और उन्होंने सभी से स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की। बीपीआरओ रेणुका कुमारी ने कहा कि "स्वच्छता से ही स्वच्छ समाज का निर्माण होता है" और इस बात पर जोर दिया कि एक विकसित समाज की परिकल्पना के लिए स्वच्छता आवश्यक है।
इस मौके पर किरही पंचायत मुखिया धर्मेंद्र साह, काराकाट मुखिया योगेंद्र सिंह, और अन्य स्थानीय स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे। सभी ने मिलकर स्वच्छता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया और समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। इस प्रकार की गतिविधियों से न केवल स्थानीय स्तर पर स्वच्छता के मानकों में सुधार होगा, बल्कि यह एक सशक्त और स्वस्थ समाज की दिशा में भी एक कदम आगे बढ़ाएगा।
Total Vote: 179
हांTotal Vote: 204
प्रेमीTotal Vote: 366
हांKeshav Times Mar 27, 2025 0 1083
Keshav Times Mar 27, 2025 0 552
Keshav Times Mar 30, 2025 0 361
Keshav Times Mar 26, 2025 0 332
Keshav Times Mar 27, 2025 0 273
Keshav Times Feb 19, 2025 0 15
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने सोमवार लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में मायावती...
Keshav Times Jan 29, 2025 0 102
स्थानीय बड़ाबाग के प्रांगण में गंगा समग्र दक्षिण बिहार के प्रांत संयोजक शंभू पांडेय...
Keshav Times Oct 4, 2024 0 92
मऊ। रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद मऊ के अध्यक्ष, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने सोनी धापा बालिका...
Keshav Times Apr 24, 2024 0 34
सबेया या गांव के बधार में आग लग जाने से 60 बीघे खेत में गेंहूं की खड़ी फसल जलकर...
Keshav Times Sep 27, 2023 0 480