रोहतास में दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर रहेगी पूर्ण प्रतिबंध : डीएम

रोहतास में दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर रहेगी पूर्ण प्रतिबंध : डीएम
फोटो = बैठक में शामिल जिलाधिकारी, एसपी व अन्य

-आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को ले डीएम ने की शांति समिति की बैठक

- सफाई, सड़क मरम्मत सहित कई समस्यों को तत्काल दूर करने का दिया गया निर्देश

केटी न्यूज/सासाराम

रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखते हुये सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाये जाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक, रोहतास, उप विकास आयुक्त, रोहतास, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर आयुक्त, नगर निगम, सासाराम, नगर परिषद, डिहरी, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, विद्युत एवं बुडको रोहतास, पूर्व विधायक जवाहिर प्रसाद तथा नगर पूजा समिति, सासाराम, डिहरी विक्रमगंज एवं मोहरम कमिटी के महासचिव के साथ सभी सदस्यों ने भाग लिया। उक्त बैठक में त्योहारों को सौहार्दपूर्ण मनाये जाने के उद्देश्य से संबंधित कई बिन्दुओं पर विस्तृत रुपये से विचार-विमर्श किया गया तथा प्रशासन को अपेक्षित सहयोग देने हेतु समिति के सदस्यों से आग्रह किया गया।बैठक में उपस्थित नगर पूजा समिति एवं मोहरम कमिटी के सदस्यों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा बताये गये समस्याओं के निराकरण हेतु जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया ।

सभी विभाग के अधिकारियों को दिए गए कई दिशा निर्देश 

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, नगर निगम सासाराम को निदेश दिया  कि सासाराम शहर में बुडको के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं  में व्याप्त समस्याओं को संबंधित विभाग के संवेदक, पदाधिकारी, पूजा समिति के सदस्यों आदि के साथ भ्रमण कर ठीक करवाना सुनिश्चित करें ताकि मूर्ति विसर्जन के समय किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। इसी तरह शहर के साफ-सफाई एवं मूर्ति विसर्जन स्थलों का भी भ्रमण कर समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि रावण वध किये जाने वाले स्थलों का स्वयं भ्रमण कर विधि-व्यवस्था की दृष्टिकोण तथा अनुमानित भीड़ की स्थिति का ऑकलन करते हुये समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें। विशेषकर सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि मां ताराचंडी धाम में होने वाले रावण वध स्थल का निरीक्षण करते हुये सुरक्षा की दृष्टिकोण से समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें। इसके साथ ही साथ अपने-अपने अनुमंडलों में होने वाले मूर्ति विसर्जन की तिथि एवं समयों की सही जानकारी प्राप्त कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें ताकि उसके अनुसार अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सासाराम एवं डेहरी को निदेश दिया गया कि जूलूस के मार्ग, मूर्ति विसर्जन के मार्ग तथा रावण वध स्थलों के आस-पास लूज एवं लटके हुये तारों को अविलंब ठीक ठीक किया जाए। वही कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निदेश दिया गया कि शहर में जितने भी खराब एवं बंद चापाकल है, उसको अविलंब चालू करवाना सुनिश्चित करें। साथ फटे हुये जलापूर्ति पाईपों को भी अविलंब ठीक करवाना सुनिश्चित करें। 

अवैध गतिअवरोधक को जल्द हटाएं 

अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सासाराम को निदेश दिया गया कि ताराचण्डी धाम पर सागर से जाने वाले रास्ते में ताराचण्डी, धाम के पास रास्ते में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा अवैध गतिअवरोधक का करा दिया गया है, जो कभी भी दुघर्टना हो सकती है। अतएव उसका स्थल निरीक्षण कर हटवाना सुनिश्चित करें। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सभी पंडाल संचालकों के माध्यम से महत्वपूर्ण तथा बड़े पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन करवाना सुनिश्चित करेंगें। साथ ही सोशल मीडिया के अफवाहों पर निगरानी रखी जाय।  लॉडस्पीकर की नियमानुसार अनुमति एवं डी जे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाय तथा सभी शर्तों के अनुसार अनुज्ञप्ति आदि को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।