दावथ में पुलिस ने कार से शराब की बड़ी खेप जब्त, चार गिरफ्तार

शनिवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के मलियाबाग के समीप सेमरी मोड़ के पास एक कार से शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है।

दावथ में पुलिस ने कार से शराब की बड़ी खेप जब्त, चार गिरफ्तार

केटी न्यूज़/रोहतास

दावथ (रोहतास): शनिवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के मलियाबाग के समीप सेमरी मोड़ के पास एक कार से शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है। थानाध्यक्ष कृपाल जी ने जानकारी देते हुए बताया कि मद्य निषेध इकाई पटना द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर एक सिल्वर रंग की डटसन कार (रजिस्ट्रेशन BR 01PK 0590) से शराब की जब्ती की गई। 

जब्त की गई शराब में रॉयल स्टेज 750ML के 148 पीस और रॉयल स्टेज 180ML के 122 बोतल शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है: अजय कुमार (पिता: धरीक्षण राय, ग्राम धर्मपुरा, थाना मीनापुर, जिला मुजफ्फरपुर), राजेश कुमार (पिता: रामधन शर्मा, ग्राम शंकर गार्डन, थाना बहादुरगढ़, जिला झज्जर), अमित कुमार (पिता: मदन कुमार पंडित, ग्राम बुपानिया, थाना बादली, जिला हरियाणा), और रंजीत उर्फ पिंटू सहनी (पिता: सिताई सहनी, ग्राम निपनी, थाना सीतामढ़ी)। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।