स्नातकोत्तर पढ़ाई की सुविधा की मांग को लेकर छात्रों का राज्यपाल को पत्र

रोहतास के डिहरी-ऑन-सोन में स्थित नेहरू महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई न होने के कारण छात्र-छात्राओं में नाराजगी बढ़ रही है। मोहम्मद आबिद अली द्वारा राज्यपाल को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि डिहरी-ऑन-सोन क्षेत्र में लगभग पांच महाविद्यालय हैं

स्नातकोत्तर पढ़ाई की सुविधा की मांग को लेकर छात्रों का राज्यपाल को पत्र

केटी न्यूज़/रोहतास

रोहतास के डिहरी-ऑन-सोन में स्थित नेहरू महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई न होने के कारण छात्र-छात्राओं में नाराजगी बढ़ रही है। मोहम्मद आबिद अली द्वारा राज्यपाल को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि डिहरी-ऑन-सोन क्षेत्र में लगभग पांच महाविद्यालय हैं, जैसे नेहरू कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, डालमियानगर महिला कॉलेज, रामकिशोर सिंह कॉलेज, लेकिन इनमें से किसी भी कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं होती।

इस कारण यहां के छात्रों को स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए औरंगाबाद में मगध विश्वविद्यालय या आरा में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। हर साल डिहरी-ऑन-सोन के कॉलेजों से लगभग पांच हजार छात्र स्नातक परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं। 

आबिद अली ने इस पत्र में मांग की है कि डिहरी के महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में कोई परेशानी न हो। इस पत्र की प्रतिलिपि मानव संसाधन मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली, और बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है।