भूमि विवाद की समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में भू-समाधान पोर्टल के तहत भूमि विवाद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान यह पाया गया कि पिछली बैठक की तुलना में इस बार अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई।

भूमि विवाद की समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

केटी न्यूज़ / रोहतास

सासाराम (रोहतास): जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में भू-समाधान पोर्टल के तहत भूमि विवाद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान यह पाया गया कि पिछली बैठक की तुलना में इस बार अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई। 24 अक्टूबर से 18 नवंबर तक विभिन्न थानों द्वारा भू-समाधान पोर्टल पर कोई आवेदन दर्ज नहीं किया गया। थानाध्यक्षों के तहत नटवार, कछवां, यदुनाथपुर, इन्द्रपुरी, डालमियानगर, परसथुआँ, अगरेर, सासाराम और दरिगांव के थानों से एक भी आवेदन इंट्री नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।

इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित थानाध्यक्षों से पुलिस अधीक्षक रोहतास के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही, जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हर शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित बैठक की कार्यवाही को भू-समाधान पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए।

अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि जिस थाना क्षेत्र में इंट्री शून्य रही है, वहां भूमि विवाद से संबंधित बैठक की समीक्षा कर, बैठक की कार्यवाही अनुमंडल स्तर पर भू-समाधान पोर्टल पर अपलोड कराई जाए। इसके साथ ही बैठक की कार्यवाही की एक प्रति गृह विभाग, बिहार पटना को भी भेजने का निर्देश दिया गया।

सभी अंचल अधिकारियों को भूमि विवाद से संबंधित बैठक का रोस्टर तैयार करने और प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर आयोजित होने वाली बैठक में भाग लेने की भी हिदायत दी गई। साथ ही, उनकी रिपोर्ट संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को भेजने का निर्देश भी दिया गया।