सड़क हादसे में बुजुर्ग राजमिस्त्री जनेश्वर पंडित की मौत
अरवल मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव के पास एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय जनेश्वर पंडित, जो एक राजमिस्त्री थे, की मौत हो गई। इलाज के दौरान सोमवार को उन्होंने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया।
केटी न्यूज़/आरा
अरवल मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव के पास एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय जनेश्वर पंडित, जो एक राजमिस्त्री थे, की मौत हो गई। इलाज के दौरान सोमवार को उन्होंने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया। जनेश्वर पंडित, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के निवासी स्व. चनीलाल पंडित के पुत्र थे।
मृतक के भतीजे मुन्ना पंडित ने बताया कि रविवार सुबह करीब 7 बजे जनेश्वर राजमिस्त्री का काम करने के लिए घर से निकले थे, तभी यह घटना हुई। स्थानीय लोगों ने उन्हें उदवंतनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्होंने दम तोड़ दिया।
रविवार शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। सोमवार को उन्हें पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में किया जा रहा है। परिजन अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की और उसे दाह-संस्कार के लिए गांव ले गए।
जनेश्वर पंडित अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और उनके परिवार में पत्नी उर्मिला देवी, तीन बेटियां-रानी देवी, रजवंती देवी, चंदा देवी, और दो बेटे-संजीत पंडित और कुश पंडित हैं।