ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पलंबर मिस्त्री की मौत, हंगामा और जाम

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पलंबर मिस्त्री की मौत, हंगामा और जाम

चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर की घटना

काम से घर लौटने के दौरान बेलगाम ट्रक ने रौंदा, इलाज के लिए अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में तोड़ा दम

मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, कोईलवर-चांदी रोड दो घंटे जाम 

केटी न्यूज/आरा

चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर ट्रक की ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक पलंबर मिस्त्री की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत मिस्त्री बहियारा गांव वार्ड नंबर 12 निवासी शंकर मिस्त्री का 33 वर्षीय पुत्र ध्रुव कुमार था। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया।उधर, घटना के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा और शव के साथ सड़क पर उतर गये।

आक्रोशित लोगों की ओर से मुआवजे की मांग को लेकर बहियारा गांव के पास कोईलवर-चांदी रोड जाम कर दिया। उस कारण करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और समझाकर लोगों के गुस्से को शांत कराया। उनके द्वारा पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया। तब आवागमन बहाल किया जा सका और पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

परिजन नीतीश कुमार ने बताया कि ध्रुव कुमार शुक्रवार सुबह काम करने कोईलवर गया था। दोपहर में काम कर वापस बाइक से घर लौट रहा था। उसी दौरान बहियारा गांव के समीप पीछे से आ रही बेलगाम ट्रक ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी। उससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया।

वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृत प्लंबर दो भाई और एक बहन में छोटा था। उसके परिवार में पत्नी रूबी देवी, पुत्र आयुष, आशीष कुमार और पुत्री शिवानी है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी रूबी देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।