दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे बाइक सवार लाइब्रेरियन की सड़क हादसे में मौत
हसन बाजार ओपी क्षेत्र के तेतरडीह मोड़ के समीप बुधवार की देर रात की घटना
अज्ञात वाहन ने बाइक से घर लौट रहे लाइब्रेरियन को रौंदा, मौके पर गयी जान
माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से जताया गया दुःख, दी गयी श्रद्धांजलि
केटी न्यूज/आरा
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर हसन बाजार ओपी क्षेत्र के तेतरडीह मोड़ के समीप बुधवार की रात सड़क हादसे में एक लाइब्रेरियन की मौत हो गई। दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे बाइक सवार लाइब्रेरियन को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद रौंद दिया। उसमें घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक हसन बाजार निवासी नथुनी प्रसाद सोनी के 40 वर्षीय पुत्र राज थे। वह हसन बाजार स्थित हाई स्कूल में लाइब्रेरियन थे। वह माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े थे और पीरो प्रखंड से संघ के जिला पार्षद भी निर्वाचित हुए थे।
परिजनों ने बताया कि वह बुधवार की रात गांव में अपने एक दोस्त के घर बर्थडे पार्टी में गए थे। बुधवार की देर रात बाइक से वापस बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे थे। उसी दौरान तेतरडीह मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। उससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर, हादसे की सूचना मिलने पर हसन बाजार ओपी इंचार्ज सर्वेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
उसके बाद पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। हादसे के बाद लाइब्रेरियन के घर में भी कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि लाइब्रेरियन राज अपने तीन भाई और दो बहनों में बड़े थे। मांझिल भाई उमेश एयरफोर्स में हैं। छोटे भाई की पूर्व ही हार्ट अटैक के कारण मौत हो चुकी है। उनके परिवार में पत्नी आकांक्षा देवी, पांच वर्षीय पुत्र किशु और तीन साल का पुत्र बिशु है।
हादसे के बाद पत्नी और बच्चों सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया है। शिक्षक संघ की ओर से लाइब्रेरियन को श्रद्धांजलि दी गयी। परिजनों से मिलकर सांत्वना भी दिया गया। मौके पर एम एलसी जीवन कुमार के
भाई ज्योति कुमार, शिक्षक संघ के जिला सचिव संतोष सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य आंनद, पांडेय भीम राय, प्रेम चंद्र प्रताप, विनय कुमार, अजीज कुमार, राकेश चौधरी, नवीन निश्चल, ईश्वर चंद, श्रीकांत पांडेय, शिवनारायण पाल, विकास चंद्र, अजय मिश्रा और कुमार मंगलम और अन्य शिक्षक उपस्थित थे।