नंदन पंचायत के सरपंच पर जानलेवा हमला का प्रयास व धमकी मामले में एफआईआर दर्ज
नंदन पंचायत के बंझू डेरा गांव निवासी सह स्थानीय पंचायत के सरपंच ददन सिंह को जान से मारने का प्रयास व उन्हें धमकी देने के मामले में आरोपित पूर्णमासी यादव पर डुमरांव थाने ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। इसके पूर्व पुलिस ने सरपंच द्वारा दिए आवेदन की गहराई से जांच की, जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज किया गया है। जाहिर है सरपंच ने अपने आवेदन में जो आरोप लगाए है, उसे पुलिस ने प्रथम दृष्टया सही पाया है।

- सरपंच के आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर, सोमवार को शराब बेचने से मना करने पर तस्कर ने गर्दन पर भिड़ाया था हसिया
केटी न्यूज/डुमरांव
नंदन पंचायत के बंझू डेरा गांव निवासी सह स्थानीय पंचायत के सरपंच ददन सिंह को जान से मारने का प्रयास व उन्हें धमकी देने के मामले में आरोपित पूर्णमासी यादव पर डुमरांव थाने ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। इसके पूर्व पुलिस ने सरपंच द्वारा दिए आवेदन की गहराई से जांच की, जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज किया गया है। जाहिर है सरपंच ने अपने आवेदन में जो आरोप लगाए है, उसे पुलिस ने प्रथम दृष्टया सही पाया है।
बता दें कि सोमवार को सरपंच ददन ने स्थानीय थाने में एक आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने जिक्र किया था कि सुबह करीब आठ बजे उनके गांव का पूर्णमासी यादव खुलेआम शराब की बिक्री कर रहा था, जिसका विरोध मैने किया तो वह जान मारने की नियत से मेरे गर्दन पर हसिया भिड़ा दिया। मैने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
वह मुझे जान से मारने की धमकी भी दिया था। सरपंच ने अपने आवेदन में जिक्र किया था कि पूर्णमासी यादव लंबे समय से शराब की तस्करी कर रहा है तथा उस पर पूर्व से भी तस्करी के मामले दर्ज है। इसके अलावे उसका संगत असमाजिक तत्वों से है।
गौरतलब हो कि बंझू डेरा गांव शराब तस्करी के लिए दशकों से कुख्यात रहा है। इस गांव में पुलिस कई बार छापेमारी कर शराब निर्माण व तस्करी का भंडाफोड़ कर चुकी है। जानकारों का कहना है कि अभी भी इस गांव का शराब निर्माण से नाता नहीं टूटा है। यह भी ताज्जूब है कि डुमरांव थाने से महज तीन-चार किलोमीटर दूर इस गांव में धड़ल्ले से शराब की तस्करी होना कई सवाल खड़े कर रहा है।
वहीं, सरपंच के आरोप तथा इस आरोप की पुलिस द्वारा जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने से इस बात की पुष्टि हो गई है कि बंझू डेरा गांव में शराब तस्करी जारी है। अब देखना है कि सरपंच के आरोप के बाद पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है।