एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों की चोरी, बैंक-पुलिस की लापरवाही उजागर

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अखौरीपुर गोला स्थित मुख्य मार्ग पर लगे एसबीआई एटीएम से शनिवार की देर रात हुई बड़ी चोरी ने बैंक और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। घटना ताजा कैश लोडिंग के चंद घंटे बाद ही अंजाम दी गई, जिससे साफ है कि अपराधियों ने पूरी तैयारी और स्थानीय खामियों की जानकारी के साथ वारदात को अंजाम दिया।

एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों की चोरी, बैंक-पुलिस की लापरवाही उजागर

__ कैश लोड के कुछ घंटे बाद ही घटना, शटर बिना लॉक, कैमरों पर स्प्रे कर अपराधियों ने पूरा प्लान किया पूरा

केटी न्यूज/चौसा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अखौरीपुर गोला स्थित मुख्य मार्ग पर लगे एसबीआई एटीएम से शनिवार की देर रात हुई बड़ी चोरी ने बैंक और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। घटना ताजा कैश लोडिंग के चंद घंटे बाद ही अंजाम दी गई, जिससे साफ है कि अपराधियों ने पूरी तैयारी और स्थानीय खामियों की जानकारी के साथ वारदात को अंजाम दिया।

रविवार सुबह एक युवक पैसा निकालने एटीएम पहुँचा तो टूटा हुआ ढांचा और बिखरे अवशेष देखकर उसके होश उड़ गए। युवक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और मकान मालिक को दी। बताया गया कि शनिवार शाम करीब सात बजे एटीएम में कैश लोड किया गया था। पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी में लोडर के हवाले से बताया कि एटीएम में लगभग 28 लाख रुपये डाले गए थे। हालांकि, चोरी की सटीक राशि बैंक की ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई और जांच शुरू कर दी। एफएसएल टीम को बुलाकर एटीएम के अवशेष और आसपास के तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए। साथ ही, आसपास के निजी प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जांच के दौरान पता चला कि अपराधियों ने पहले एटीएम के अंदर व बाहर लगे कैमरों पर कलर स्प्रे किया और फिर गैस कटर से मशीन को काटकर भीतर रखी पूरी नगदी निकाल ली।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी गौरव कुमार भी स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे। प्रभारी थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।इधर, जिस मकान में एटीएम लगा हुआ है, उसके मालिक संतोष चौरसिया ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। उनके अनुसार, लंबे समय से एटीएम का शटर बिना लॉक के ही चल रहा था। इस खामी की जानकारी उन्होंने कई बार बैंक को दी, लेकिन सुधार नहीं किया गया। लोकल लोगों के अनुसार, बैंक और पुलिस की इसी उदासीनता का लाभ उठाकर अपराधियों ने पूरी वारदात को बेहद सहज तरीके से अंजाम दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में गश्ती की कमी, एटीएम की निगरानी में ढिलाई और सुरक्षा मानकों की अनदेखी से अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा घटना ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी खुलासा कर दिया कि बैंक की लापरवाही से कैसे जनता की मेहनत की कमाई जोखिम में पड़ती जा रही है।

पुलिस फिलहाल तकनीकी जांच में जुटी है, लेकिन लोगों में रोष है कि यदि सुरक्षा प्रबंध समय पर सुधारे जाते, तो इतनी बड़ी वारदात को रोका जा सकता था। घटना ने फिर साबित कर दिया कि सुरक्षात्मक इंतजामों में थोड़ी-सी ढिलाई भी अपराधियों के लिए सुनहरा अवसर बन जाती है।