पुलिस ने महादेवगंज गांव के पास से लावारिश हालत में जब्त किया स्कॉर्पियो वाहन

सोनवर्षा थाना क्षेत्र के महादेवगंज गांव के पास एनएच 319 से एक स्कॉर्पियो वाहन लावारिस हालत में बरामद किया है।

पुलिस ने महादेवगंज गांव के पास से लावारिश हालत में जब्त किया स्कॉर्पियो वाहन

केटी न्यूज/नावानगर 

सोनवर्षा थाना क्षेत्र के महादेवगंज गांव के पास एनएच 319 से एक स्कॉर्पियो वाहन लावारिस हालत में बरामद किया है। जिसे पुलिस ने जब्त कर थाने ले गई है। जब्त स्कार्पियो का नम्बर प्लेट गायब है। हालांकि सोनवर्षा पुलिस स्कार्पियो की पहचान कराने में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि किसी ने महादेव गंज व करवनियां गांव के बीच लावारिश हालत में एक स्कार्पियो होने की सूचना डीआईयू टीम को दिया। जिसके बाद सोनवर्षा पुलिस ने उक्त स्थान पहुंच स्कार्पियो के संबंध में लोगों से पुछताछ की। बाद में लावारिश स्कार्पियो को जब्त कर थाना ले आए।

इधर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया की गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी थी। सूचना पर पहुंचकर उसे जब्त किया गया है, साथ ही उन्होंने बताया कि गाड़ी के इंजन नंबर का सत्यापन डीटीओ कार्यालय से कराकर उसके मालिक के पहचान की कोशिश की जा रही है।