आधुनिक तकनीक से लैस होगा मेथोडिस्ट हॉस्पिटल, इमरजेंसी सेवा भी होगी बहाल - बिशप

आधुनिक तकनीक से लैस होगा मेथोडिस्ट हॉस्पिटल, इमरजेंसी सेवा भी होगी बहाल - बिशप

केरी न्यूज/डुमरांव 

बक्सर-आरा फोरलेन स्थित प्रतापसागर मेथोडिस्ट हॉस्पिटल को आधुनिक तकनीक से लैस किया जायेगा। इस हॉस्पिटल में काफी दूरी तय कर यूपी और बिहार के मरीज पहुंचते है, जिनको सुविधा के साथ सेवा प्रदान करना पहली प्राथमिकता है। उक्त बातें मेथोडिस्ट संस्था के बिशप डॉ सुबोध सी मंडल ने अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि यह मेडिकल हॉस्पिटल पुराने हॉस्पिटलों में शुमार है।

इसकी नई रूपरेखा तैयार कर आधुनिक संसाधनों से बढ़ाया जायेगा। साथ ही इमरजेंसी सेवा की सुविधा को लेकर संस्था प्रयासरत है। बिशप ने कहा कि प्रसुति महिलाओं के साथ मां-शिशु का इमरजेंसी इलाज भी करने के लिए यह संस्था संकल्पित है। इसको लेकर संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल सूबे के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सहयोग लेगा। यह संस्था मानव कल्याण के उद्देश्य के लिए संचालित होता है।

ईश्वर की कृपा और मानवता की सेवा के लिए इस संस्था को आधुनिकीकरण करने की रूपरेखा बनायी जायेगा। मेथोडिस्ट हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आर के सिंह और समाजसेवियों ने आगत अतिथियों को पगड़ी के साथ अंग वस्त्र व पुष्प माला देकर सम्मान किया। उपस्थित समाजसेवियों ने

इस संस्था की सुविधा बढ़ाने को लेकर श्री बिशप से निवेदन किया और लोगों की सेवा में अग्रहणी भूमिका निभाने वाले डॉक्टरों की प्रशंसा की। मंचासीन अतिथियों में डॉ मनोज जी सिंह वाइस चेयरमैन, डॉ आशिह मैक्सटन डीएस लखनऊ, नरेश पी सिंह व श्री अभिजीत मसीह मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना के साथ शुरू हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ आर के सिंह ने किया। मौके पर जिला पार्षद के पूर्व अध्यक्ष राज रौशन सिंह, भाजपा नेता कतवारू सिंह, डॉ रमेश सिंह, अलबेला राय, हरेंद्र सिंह, संतोष राय, माघा सिंह, तारा बाबू सिंह, विकास राय, संतोष राय, अजय राय, इफ्तिखार अहमद, रामवकील राय, राजू राय सहित अन्य मौजूद थे।