मुहल्लेवासियों की मांग, पहले अतिक्रमण हटे, फिर बने सड़क-नाली
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 अंतर्गत चीनी मिल मुहल्ले के लोगों ने सड़क और नाली निर्माण से पहले अतिक्रमण हटाने की मांग उठाई है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने नगर परिषद ईओ मनीष कुमार को पत्र लिखते हुए साफ कहा है कि जब तक रास्ता अतिक्रमणमुक्त नहीं होगा, तब तक निर्माण कार्य का कोई लाभ मुहल्ले को नहीं मिलेगा।

केटी न्यूज/बक्सर
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 अंतर्गत चीनी मिल मुहल्ले के लोगों ने सड़क और नाली निर्माण से पहले अतिक्रमण हटाने की मांग उठाई है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने नगर परिषद ईओ मनीष कुमार को पत्र लिखते हुए साफ कहा है कि जब तक रास्ता अतिक्रमणमुक्त नहीं होगा, तब तक निर्माण कार्य का कोई लाभ मुहल्ले को नहीं मिलेगा।
करीब 35 लोगों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में बताया गया है कि मुहल्ले की मुख्य गली में प्रवेश करते ही दो व्यक्तियों ने सड़क के हिस्से पर कब्जा जमा लिया है। इसके कारण 22 फीट चौड़ा रास्ता सिमटकर महज 8 से 10 फीट का रह गया है। परिणामस्वरूप जहां पैदल आवागमन में दिक्कत होती है, वहीं दोपहिया और चारपहिया वाहनों का प्रवेश भी मुश्किल हो जाता है।
लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा जिस योजना के तहत सड़क और नाली निर्माण की पहल की जा रही है, वह तभी सफल होगी जब रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। यदि वर्तमान स्थिति में ढलाई कर दी जाती है, तो सड़क और नाली निर्माण से मूल समस्या जस की तस बनी रहेगी। मुहल्लेवासियों ने स्पष्ट किया कि वे विकास कार्यों के विरोधी नहीं हैं, बल्कि चाहते हैं कि यह कार्य स्थायी समाधान लेकर आए।
इस संबंध में मुख्य पार्षद को भी अवगत करा दिया गया है। लोगों का मानना है कि यदि प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम उठाता है और कब्जा हटवाता है, तो लंबे समय तक मुहल्ले को राहत मिल सकेगी। वरना निर्माण कार्य के बाद भी यहां के लोग संकरी गली और जाम की समस्या से जूझते रहेंगे।
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से अपील की है कि प्राथमिकता के आधार पर पहले अतिक्रमण हटवाया जाए, उसके बाद सड़क और नाली निर्माण कराया जाए। इससे न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि मुहल्ले की साफ-सफाई व्यवस्था और बुनियादी सुविधाएं भी दुरुस्त होंगी।