वाहन चालकों के लिए परेशानी की सबव बनी केसठ परमडीह मार्ग के किनारे लगी झाड़ियां, अक्सर होती है दुर्घटना

वाहन चालकों के लिए परेशानी की सबव बनी केसठ परमडीह मार्ग के किनारे लगी झाड़ियां, अक्सर होती है दुर्घटना

बड़ी गाड़ियों के गुजरने के दौरान दुपहिया वाहन सवार झाड़ियों से होते हैं घायल

केटी न्यूज/केसठ 

केसठ से परमहडीह होते हुए एनएच 319 से जोड़ने वाली सड़क किनारे विलायती बबूल तथा जंगली पौधों की घनी झाड़ियां उग आई है। जो आने जाने वालों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। वाहन से चलने वालों को परेशानी होती ही है, पैदल राहगीरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वहीं दुघर्टना का अंदेशा भी रहता है। समस्या गंभीर होने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

विलायती बबूल का जंगल सड़क किनारे खड़ा है। पेड़ों की डालियां व लताएं सड़क तक आ गई हैं। जिससे आने जाने वालों को परेशानी होती है। मोड़ पर कुछ दिखाई ही नहीं देता है। जिससे वाहनों के टकराने की संभावना भी बनी रहती है। कंटीली झाड़ियों से लोग अक्सर जख्मी भी हो जाते हैं। वाहन से चलने वाले दुर्घटना को लेकर संशकित रहते हैं। पैदल राहगीरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

घनी झाड़ियां लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी हैं। कई वर्षों से सड़क किनारे लगे विलायती बबूलों की छटांई नहीं कराई गई है, जो विस्तृत रूप से फैल चुके हैं। अगर इन झाड़ियों को साफ नहीं कराया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वाहन चालकों की माने तो इस सड़क पर रात्रि में वाहन चलाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, झाड़ी होने की वजह से दोनों तरफ की नहर भी दिखाई नहीं

देती है। वही कुछ सालो की आंकड़ों की माने तो झाड़ियों की आड़ में कितनी बार दिनदहाड़े छिनतई भी हो चुकी है। घनी झाड़ियों के कारण दिन में भी लोगो भयभीत होकर चलते है। वही जंगली जानवर भी सड़क के एक तरफ से दूसरे तरफ आचानक आ जाते है, जिससे दर्जनों बार वाहन चालक चोटिल हो चुके है। वाहन चालक इंद्रजीत कुमार, धीरज, प्रिंस चौधरी, अजीत कुमार, गुड्डू आदि का कहना है

कि समस्या गंभीर होने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। संबंधित विभाग या फिर वन विभाग को झाड़ियांे की छटांई करवानी चाहिए। सड़क हादसों को कम करने के लिए सरकार के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाता है लेकिन सड़क किनारे उगी हुई कटीली झाड़ियां नहीं हटाई जाती है। रात के समय बड़ी गाड़ियों के आने से बाइक सवार फुटपाथ ना होने के कारण सड़क किनारे

उगी झाड़ियों में गिर पड़ते हैं और चोटिल हो जाते हैं। अभी बारिश का मौसम भी है और ऐसे में सड़क किनारे उगी झाड़ियां खतरे का सबव बन गई है। लेकिन संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है। जिससे किसी दिन बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।