गड्ढों में तब्दील हुआ स्टेशन रोड, वाहनों के पलटने का बना है खतरा, उदासीन है एनएचएआई
- जतकुटवा बस्ती से नया थाना तक आधा दर्जन जगहों पर उभर आए है गड्ढें
- बरसात में गड्ढों में पानी भर जाने से धोखा खा रहे है बाइक चालक
केटी न्यूज/डुमरांव
एनएच में शुमार डुमरांव का स्टेशन रोड गड्ढों में तब्दील हो गया है। बरसात के इस मौसम में सड़क पर उभरे गड्ढों में पानी भर जाने से अक्सर बाइक चालक व तिपहिया वाहनों के चालक धोखा खा जा रहे है। जिससे हर दिन इस रोड में छोटी मोटी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। स्टेशन रोड में जतकुटवा बस्ती से नया थाना तक करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ही आधा दर्जन ऐसे स्पॉट बन गए हैं जहां पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। हर दिन इस पथ से रात में सैकड़ो की संख्या में ट्रक गुजरते है। जिससे गड्ढों की गहराई व दायरा भी बढ़ते जा रहा है। जिससे छोटे वाहनों की कौन कहें बड़े वाहनों के पलटने का खतरा भी बना हुआ है। जबकि एनएचएआई इस पथ के मरम्मत के प्रति उदासीन बना हुआ है। वह भी तब जब डीएम की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डुमरांव एसडीओ कुमार पंकज इस मुद्दें को उठा चुके है। सड़क की मरम्मत नहीं होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं सड़क के इस खस्ताहाल से वाहन चालकों, राहगीरों तथा स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
इन जगहों पर बनें है गड्ढें
स्टेशन रोड में जतकुटवा बस्ती के पास पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। वहां से आगे बढ़ते ही लालगंज कड़वी के ठाकुरबाड़ी के सामने आधी सड़क गड्ढें में तब्दील हो गई है। यहां एक गड्ढा इतना बड़ा हो गया है कि बस का आधा चक्का उसमें डूब जा रहा है। जिससे यहां बस व ट्रक के पलटने का सबसे अधिक खतरा बना रहता है। पिछले दिनों यहां दो टेंपो गड्ढें में फंस गई थी। जिस कारण करीब एक घंटा तक जाम लगा रहा। कड़वी के आगे ईदगाह के पास तथा राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के पास भी सड़क पर बनें गड्ढें लोगों के परेशानी का कारण बना हुआ है। राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के पास तो सड़के दोनों तरफ करीब 15 मीटर के दायरें में जलजमाव हो गया है। जिससे सड़क का अस्तित्व भी चौपट हो रहा है। वही नया थाना, कलावती लॉज मोड़, व्यापार मंडल तथा लंगटू महादेव मंदिर के पास सड़क पर बड़े बड़े गड्ढें उभर आए है। जिससे इस पथ पर परिचालन खतरनाक हो गया है। यहां बता दें कि यह सड़क एनएच 120 के रूप में जानी जाती है। लेकिन सड़क की हालत ग्रामीण सड़कों से भी खराब हो गई है।
बोले लोग, जानलेवा हो गई हैं सड़क
स्टेशन रोड में उभरें गड्ढें के संबंध में केशव टाइम्स की टीम ने लोगों से रायशुमारी ली है। लोगों ने कहा कि यह सड़क जानलेवा बन गई है। सड़क के मरम्मत के प्रति शासन प्रशासन की उदासीनता पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। पेश हैं उनकी प्रतिक्रियाएं -
1 - पिंटू यादव - स्टेशन रोड में चलने में हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है। कई जगहों पर सड़क पर गड्ढ़े उभर आए हैं। उन गड्ढों में पानी भर जाने से बाइक के पलटने का खतरा बना रहता है।
2 - विपुल भारती- स्टेशन रोड पर उभरें गड्ढें प्रशासनिक नाकामी के कारण है। पिछले तीन चार महीनों से यह स्थिति बनी हुई हैं। बावजूद गड्ढों की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
3 - मोन सिंह - ओवर लोडेड ट्रकों के परिचालन से ही स्टेशन रोड गड्ढों में तब्दील हो रहा है। स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। स्टेशन रोड के जर्जर होने से परिचालन बाधित होने के साथ ही व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है।
4 - लाल जवाहर - स्टेशन रोड की सड़क शहर की सूरत पर बट्टा लगा रही है। प्रशासन को अविलंब इस पथ का मरम्मत कराना चाहिए। यह सड़क अनुमंडल के परिवहन की धूरी है। शीघ्र मरम्मत नहीं होने पर परिचालन ठप भी हो सकता है।
एनएचएआई को मरम्मत का दिया गया है निर्देश - एसडीएम
पिछले दिनों डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मैने इस मुद्दे को उठाया था। एनएचएआई के अधिकारियों को इस पथ के मरम्मत का निर्देश दिया गया है। जल्दी ही लोगों को सड़क पर बन आए गड्ढों से मुक्ति मिलेगी। - कुमार पंकज, एसडीएम, डुमरांव