उसरा विवाहित हत्याकांड, मायके वालों ने दर्ज कराया दहेज हत्या का एफआईआर

उसरा विवाहित हत्याकांड, मायके वालों ने दर्ज कराया दहेज हत्या का एफआईआर

 केटी न्यूज/नावानगर 

सोमवार की रात सोनवर्षा ओपी के उसरा गांव की विवाहित के खुदकुशी मामले में नया मोड़ आया है। मृतका चंदा देवी के पिता ने इसे खुदकुशी मानने से इंकार करते हुए ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाकर सोनवर्षा ओपी में एफआईआर दर्ज कराया है।

इस संबंध में मृतका के पिता कड़सर निवासी संतोष साह ने उसके पति राजू साह, जेठ संतोष साह, देवर राजेश साह, ससुर बैजनाथ साह तथा सास को आरोपी बनाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में मृतका के पिता ने बताया है

कि शादी के कुछ साल बाद मृतिका के ससुराल वाले दहेज में बाइक, सोने की सिकड़ी व जर्सी गाय की मांग करने लगे थे। मांग पूरी नहीं होने पर आरोपितों ने मेरी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। अंततः आरोपियो ने उसकी हत्या कर के फंदे से लटका दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर

सोनवर्षा ओपीध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतिका के आवेदन पर पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।