गली-नली का निर्माण नहीं होने से जलजमाव से परेशानी में हैं लोग
शहर में गली, नाली और पीसीसी रोड बनाने का जाल बिछाया जा रहा है, लेकिन शहर के कुछ ऐसी गलियां भी हैं, जो विकास से अछूती रह गई है। ऐसी एक गली है वार्ड 22 के अली खान की गली। इसमें बारिश का पानी नहीं निकल पाया है, जिससे गली में रहने वाले लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

केटी न्यूज/डुमरांव
शहर में गली, नाली और पीसीसी रोड बनाने का जाल बिछाया जा रहा है, लेकिन शहर के कुछ ऐसी गलियां भी हैं, जो विकास से अछूती रह गई है। ऐसी एक गली है वार्ड 22 के अली खान की गली। इसमें बारिश का पानी नहीं निकल पाया है, जिससे गली में रहने वाले लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
जलजमा से बीमारी फैलने का डर लोगों में बना हुआ है। गली निवासी छोटू खान का कहना है की पिछले तीन महीने से इसकी जानकारी वार्ड पार्षद को दिया गया है, बावजूद नहीं इसकी सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है और नहीं कोई समाधान निकाला जा रहा है। मालूम हो कि पूर्व वार्ड पार्षद का भी घर है फिर भी समस्या का कोई निदान नहीं निकल रहा है। मैनुदिन कुरैशी का कहना है
कि शुक्रवार की जो बारिश हुई वह बारिश का पानी मेरे घर के आगे जमा हुआ है, घर के बच्चों और महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है। परिवार के लोग बीमारी फैलने के डर से घबड़ाए हुए हैं। इसी तरह से छोटू खान, अरमान खान, धनु यादव, बिरेंड यादव, सुदरसन यादव, छोटू यादव, काशी यादव, संजय रजक, जोती रजक, मेराज खान का परिवार भी बीमारी फैलने और हो रही परेशानी से डरे हुए हैं।