अपराधी बेलगाम, तिहरे हत्याकांड के अगले दिन वासुदेवा में युवक की गोली मार हत्या
जिले में अपराधी बेलगाम हो गए है। शनिवार की सुबह जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में ट्रिपल मर्डर की घटना की शोर अभी थमी भी नहीं थी कि बेखौफ अपराधियों ने वासुदेवा थाना क्षेत्र इलाके में एक और युवक की गोली मार हत्या कर दी है। इस वारदात को भी अहले सुबह ही अंजाम दिया गया है। यह बासुदेवा थाना क्षेत्र के अमीरपुर गांव के कुशवाहां डेरा गांव के बधार तथा कोका कोला कंपनी के पीछे की है। मृतक की पहचान देवपुर ( कुशवाहा टोला ) गांव निवासी महेंद्र सिंह के 42 वर्षीय पुत्र संतोष सिंह के रुप में की गई है।

- अहले सुबह शौच करने गया था युवक, सुनसान जगह पर अपराधियों ने सिर में गोली मार कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/नावानगर
जिले में अपराधी बेलगाम हो गए है। शनिवार की सुबह जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में ट्रिपल मर्डर की घटना की शोर अभी थमी भी नहीं थी कि बेखौफ अपराधियों ने वासुदेवा थाना क्षेत्र इलाके में एक और युवक की गोली मार हत्या कर दी है। इस वारदात को भी अहले सुबह ही अंजाम दिया गया है। यह बासुदेवा थाना क्षेत्र के अमीरपुर गांव के कुशवाहां डेरा गांव के बधार तथा कोका कोला कंपनी के पीछे की है। मृतक की पहचान देवपुर ( कुशवाहा टोला ) गांव निवासी महेंद्र सिंह के 42 वर्षीय पुत्र संतोष सिंह के रुप में की गई है।
जानकारी के अनुसार वह सुबह चार बजे घर से शौच के लिए निकला था, लेकिन लौटकर नहीं आया। सुबह करीब छह बजे गांव के लोग जब बधार में शौच के लिए गए तो उनकी नजर खून से लथपथ पड़े संतोष की लाश पर पड़ी। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए पूरे गांव तथा उसके स्वजनों को इस घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने वासुदेवा पुलिस को घटना से अवगत कराया।
जानकारी मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, वासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती सदलबल मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में ले पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस इस हत्याकांड के उद्भेदन में जुट गई है। हालांकि, पुलिस को समाचार लिखे जाने तक कोई ऐसा साक्ष्य या सूत्र हाथ नहीं लग पाया है, जिससे पुलिस हत्यारे तक पहुच सके। इधर मृतक के परिजन भी इस मामले में कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे है।
जिससे इस मामले के उद्भेदन में पुलिस की चुनौतियां बढ़ गई है। बताया जाता है, कि संतोष सिंह औद्योगिक प्रक्षेत्र की कंपनियों में मजदूरों को ठेकेदारी पर काम दिलवाता था। साथ ही ठेके पर जेसीबी व ट्रैक्टर से मिट्टी का काम भी करता था।
घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया है। इधर घटना की सूचना पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मृतक के दरवाजे पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस दिया। इस संबंध में वासुदेवा थानाध्यक्ष ने बताया कि अमीरपुर के कुशवाहां डेरा गांव में अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश गहरा गया है। गौरतलब हो कि शनिवार की सुबह राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में तीन लोगों की गोली मार हत्या कर दी गई थी। वहीं, अब वासुदेवा थाना क्षेत्र में भी युवक की हत्या के बाद लोग पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है।
विधायक ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, दिलाया आश्वासन
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव विधायक डॉ. अजित कुशवाहा कुशवाहा टोला पहुंच पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना पर गहरा दुःख जताया। उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए है। विधायक ने कहा कि घटना अत्यंत दुखद है। उन्होंने पुलिस से इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने को कहा।
कई बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस
हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इस मामले में मृतक के परिजनों ने एफआईआर दर्ज नहीं करया है, बावजूद पुलिस इस मामले के उद्भेदन में जुट गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस अवैध संबंध से लेकर ठेकेदारी व पैसे के लेन देन के विवाद सहित कई अन्य बिंदुओं के आधार पर जांच शुरू कर दी है। देखना है कि पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी कैसे सुलझाती है।
बयान
वासुदेवा थाना क्षेत्र के कुशवाहा टोला ( देवपुर टोला ) में युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच स्थिति का मुआयना किया गया। इस मामले में पीड़ित परिजनों का बयान भी लिया गया है। पुलिस ने इस घटना को चुनौती के तौर पर लिया है। जल्दी ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - अफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव