अधेड़ चर्चित व्यवसायी ने डुमरांव में फांसी लगा की आत्महत्या

प्लाई व्यवसायी ने पंखा में धोती से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गयी है। घटना डुमरांव नगर थाना क्षेत्र के जवाहर मंदिर इलाके में हुई।

अधेड़ चर्चित व्यवसायी ने डुमरांव में फांसी लगा की आत्महत्या

केटी न्यूज/ डुमरांव

प्लाई व्यवसायी ने पंखा में धोती से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गयी है। घटना डुमरांव नगर थाना क्षेत्र के जवाहर मंदिर इलाके में हुई। मृतक की पहचान सुनील कुमार चौरसिया 55 साल के रूप में हुई। पुलिस सूत्रों कि मानें तो आत्महत्या की घटना बॉडी देखकर प्रतित होता है कि सोमवार की रात को फांसी लगायी गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को फंदे से उतार कर कागजी कार्रवाई कारते हुए। जांच में जूट गयी है। वहीं एफएसएल की टीम भी बुलाई गयी है। वहीं मृतका की बेटी सुमेधा चौरसिया की मानें तो उनकी मां की मौत लगभग तीन साल पहले कैंसर से हुई थी। जिसके बाद पिता जी कर्ज में हो गये थे। अब फांसी जैसी घटना को अंजाम क्यों दिए है। अब पुलिस जांच में सामने आयेगी।