कर्तव्य में लापरवाही पर तिलक राय के हाता थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस अधिकारी निलंबित
एसपी शुभम आर्य ने कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में जिले के एक थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है। एसपी कि इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।

केटी न्यूज/बक्सर
एसपी शुभम आर्य ने कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में जिले के एक थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है। एसपी कि इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिन पुलिस पदाधिकारियों पर निलंबन की गज गिरी है, उनमें तिलक राय के हाता थानाध्यक्ष लाल बाबू सिंह, यातायात थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार तथा सहायक पुलिस अवर निरीक्षक नरेश कुमार चौधरी शामिल है।
हालांकि इस संबंध में विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है कि किस काम में लापरवाही की सजा उन्हें मिली है, लेकिन एसपी के इस निर्णय से महकमे में हड़कंप मच गया है।गौरतलब हो कि लाल बाबू सिंह लंबे समय तक तिलक राय के हाता थाने के थाना अध्यक्ष रहे हैं।