लू के थपेड़ो से बाजार में पसरा सन्नाटा

लू के थपेड़ो से बाजार में पसरा सन्नाटा

केटी न्यूज/डुमरांव 

लू का कहर जारी है, जिससे लोग इसके शिकार हो रहे हैं। अनुमंडलीय अस्पताल में भी अधिकांश मरीज लू से ग्रसित पहुंच रहे हैं। इन मरीजों में बच्चों और महिलाओं की संख्या ज्यादा है। गुरूवार को भी अनुमंडलीय अस्पताल में काफी लोग लू लगने से बीमार पहुंचे हुए थे।

ज्यादतर लोगों को कल्टी और लैट्रीन बार-बार होने की शिकायत थी। बहुतों को भर्ती कर पानी चढ़ाया जा रहा था। डाक्टरों का कहना है की घर से कभी भी खाली पेट नहीं निकले। खाली पेट रहने पर लू लगने का ज्यादा चांस रहता है। साथ ही पेयजल, निबू पानी और ओआरएस घोल का

ज्यादा प्रयोग करन शरीर के लिए फायदामंद होता है। इसके सेवन करने से पसीना के रूप में शरीर से निकले नमक की कमी को यह दूर कर लोगों को स्वस्थ्य रखने और लू के असर को कम करने में काफी मदद करता है। धूप और लू कम होने पर ही घर से बाहर निकलने की कोशिश करनी चाहिए।