बक्सर में पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस पर पथराव, दो बोगियों के शीशे टूटे

बक्सर में पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस पर पथराव, दो बोगियों के शीशे टूटे

केटी न्यूज/बक्सर

गुरूवार की शाम बक्सर से सटे चौसा स्टेशन के पास सिकंदराबाद से आ रही 12791 सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस पर यात्रियों के एक गुट ने पथराव किया है। आरोप चौसा स्टेशन पर पहले से खड़ी एक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों पर लगा है। हालांकि इस पथराव में ट्रेन में सवार किसी यात्री को चोट नहीं आई है,

लेकिन, ट्रेन की दो बोगियों के खिड़कियों में लगे शीशे टूट गए है। पथराव के बाद सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस के यात्रियों में अफरा तफरी मच गई थी। वही, इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल आरपीएफ इसकी जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार चौसा स्टेशन पर डाउन लाईन में एक स्पेशल ट्रेन को रोक एक्सप्रेस ट्रेन को पार कराया जा रहा था।

भीषण गर्मी के मौसम में ट्रेन खड़ी रहने से यात्रियों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया। इसी दौरान शाम करीब पौने सात बजे के आस पास चौसा स्टेशन के डाउन लाईन से सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस पार करने लगी। जिससे आक्रोशित यात्रियों ने पथराव शुरू कर दिया।

बक्सर आरीपएफ के पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने ही पथराव किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अज्ञात यात्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। इस घटना में रेलवे के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।